महिला समूह ने कंपनी से उठाया था लोन, किस्त वसूली कर एजेंट हुआ फरार

0

जिला मुख्यालय से लगी ग्राम नेतरा में एक कंपनी द्वारा महिला समूह को लोन देने और लोन की रकम जमा करने के बाद भी महिलाओं को रकम वापसी के लिए परेशान करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने कंपनी और उनके एजेंट पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है। मंगलवार को सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने कंपनी के एजेंट द्वारा लोन की संपूर्ण राशि वसूल कर फरार होने की बात कही है। तो वही उन्होंने कंपनी के प्रबंधक पर एजेंट को भगाने और लोन की राशि जबरन वसूल करने के लिए पुलिस की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। जहां उन्होंने इस लोन से उन्हें मुक्ति दिलाने, फरार एजेंट और कंपनी प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्यवाही किए जाने, फरार एजेंट को वापस बुलाने और महिलाओं के साथ उनका आमना सामना कराकर मामले का निराकरण किया जाने की गुहार लगाई है।

3 माह की क़िस्त लेकर फरार हुआ कर्मचारी
उक्त मांग को लेकर ज्ञापन सौपने पहुंची महिला। रिजवाना शेख,शांति लिल्हारे, औऱ ज्योति आमाडारे
ने सँयुक्त रूप से बताया कि ग्राम शक्ति प्रायेवट कम्पनी के माध्यम से हमारे द्वारा मासिक ऋण 04 महिला के समूह के द्वारा लिया गया था। मासिक किश्तों की वसुली कंपनी के कर्मचारी सत्येन्द्र प्रजापति के माध्यम से की जाती रही है। उस कर्मचारी द्वारा रिजवाना से 03 माह के 2,380/ रु की दर से 7,140रु., शांती के 03 माह के 2,480/ रु. की दर से 9,920-रु, ज्योति आमाडारे के 03 माह के 2,530 /रु. की दर से 7,590रु औऱ उषा बगारे इनकी भी किश्ते जमा होती थी राशि मालूम नही किन्तु इसकी भी करीब 7,590/ रु. जो ये हम चारों महिलाओं के किश्तों की राशि लेकर फरार हो गया है।

कम्पनी ने कर्मचारी को भगाया है
महिलाओं ने बताया कि सत्येन्द्र प्रजापति जो कि उस कम्पनी का कर्मचारी था। जो कम्पनी के आदेशानुसार राशि वसुल करने का कार्य करता था, जिसने हमसे उपरोक्त राशि वसुल करके सम्पुर्ण राशि लेकर फरार हो गया है।इस संबंध में कम्पनी के साथ वार्तालाप करने पर उनके द्वारा यह कहा जाता है कि हम कुछ नही जानते,तुम्हे लोन की राशि भरनी पडेगी। ऐसा कहकर हमें लोन खाते को होल्ड कर दिया गया है जिसकी वजह से हमें अन्य कम्पनी लोन नही दे पा रही है जिसकी वजह से हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। लोन नही मिलने की वजह से हमारे अन्य जरूरी कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है।हमारी मांग है कि कम्पनी के द्वारा अपने कर्मचारी से राशि वसुल करने की कार्यवाही करें। इस संबंध में कम्पनी के डी०एम० अथवा कर्मचारियों को ,हम आवेदकगणों को सभी को आमने-सामने एक साथ किया जाये एवं मामले का निष्कर्ष निकाला लाये।इसके अलावा हमारी मांग कि अनावेदक कम्पनी के डी०एम० तथा उसके कर्मचारी के विरूद्ध मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाए वही मामले का निराकरण कर हमें न्याय दिलाया जाए

8-10 गांवो का पैसा लेकर भागा है कर्मचारी- संतोष लिल्हारे
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम नेतरा निवासी श्रीमती शांति लिल्हारे औऱ सरपँच सन्तोष लिल्हारे ने संयुक्त रूप से बताया कि समूह की महिलाओं ने कम्पनी से लोन उठाया था। पूरा लोन एजेंट के माध्यम से जमा हो गया है। लेकिन एजेंट ने आखिरी की तीन माह कि क़िस्त कंपनी में जमा नहीं की और कंपनी वालों ने उसे भगा दिया। अब कंपनी वाले समूह की महिलाओं से लोन की राशि जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। केवल ग्राम नेतरा ही नहीं बल्कि बगदरा खुरसोडी सहित 8 से 10 गांव की महिला समूह से पैसा लेकर एजेंट फरार हुआ है। कंपनी वाले बोलते हैं कि हमने उसे छुट्टी दे दी है। हमारी मांग है कि उसे कंपनी एजेंट को बुलाया जाए महिलाओं से आमने-सामने कराकर इस समस्या का निराकरण किया जाए अपनी इसी मांग को लेकर हम यहां पर आए हैं ताकि यहां से लोन क्लियर होने के बाद महिलाएं कहीं और से लोन लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरी कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here