वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदीवाडा से खापा पहुंच मार्ग पर गुजरने वाली ढूटी नहर के बने पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। जिसका सुधार कार्य करने के लिए राहगीरों के द्वारा मांग की जा रही है। वहीं पुलिया का चौड़ीकरण की भी बात कही जा रही है। उक्त स्थान पर यातायात व्यवस्था निरंतर बनाए रखने के लिए दुर्गम स्थितियां उत्पन्न होती जा रही है जिसके चलते दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी वाहन के निकलने की रास्ता दूसरे वाहनों को देखनी पड़ रही है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों को आने जाने में समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है । जिसको देखते हुए लोगों के द्वारा सेफ्टी वाल बनाने पुलिया का चौड़ीकरण करने की मांग की जा रही है ताकि आसानी से हर कोई सुविधा पूर्वक आवागमन कर सके।
पुलिया की स्थिति जर्जर होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित
क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नहर नगर के मध्य से होते हुए क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण स्तर के लिए बनी हुई है। ऐसे में मेहंदीवाड़ा से यह नहर सीधा आगे की ओर गई है जहां मेहंदीवाड़ा से खापा मार्ग पर नहर के ऊपर पुलिया का निर्माण बहुत पहले किया गया था। जो समय के साथ विभिन्न स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें सडक़ के दोनों छोर पुलिया पर बनी बाउंड्री वॉल नहर के दोनों छोर की ओर से क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है। जिस कारण से पुलिया के दोनों तरफ सुरक्षा का अभाव होने से आवागमन में काफ ी समस्या हो रही है। वहीं पुलिया सकरा होने से एक भारी वाहन आने पर दूसरे भारी वाहन को रुक कर रास्ता देखनी पड़ती है। क्योंकि दो वाहन एक साथ उसे पर क्रॉस नहीं हो पाते हैं, ऐसे में मोटर साइकिल या साइकिल चालक के लिए समस्या हो जाती है। कई बार वह रुक कर ट्रक के निकलने का रास्ता देखते हैं या पुलिया के ऊपर ट्रक किनारे फ स जाते हैं । ऐसे में कभी कभी ट्रैक्टर या ट्रक का चक्का किनारे से गुजर जाता है जहां दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी हुई है। जिसको लेकर हर बार सिचांई विभाग से ग्रामीणों के द्वारा व्यवस्था बनाने की मांग की जाती है। किंतु वर्तमान तक उक्त पुलिया पर सेफ्टी वाल को पूरा नहीं किया गया है ना ही किसी प्रकार से उक्त स्थान को भरने का प्रयास किया गया है । जिसके कारण पुलिया की स्थिति यथावत बनी हुई है जहां से लोग आवागमन कर रहे हैं। जबकि उक्त मार्ग पर छोटी बड़ी मिल डामर प्लांट और आगे एथेनॉल प्लांट स्थापित है ,जिसके लिए भारी से भारी वाहन प्रतिदिन बड़ी संख्या में आना जाना करते है। इसी के कारण मार्ग पर यातायात बढ़ चुका है ,वहीं खापा ,खंडवा व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं विद्यार्थी इसी मार्ग से नगर में शिक्षा अध्ययन करने अपनी आवश्यकताओं के कार्य करने के लिए आवागमन करते हैं जिनके सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।