माँ सरस्वती महोत्सव में कूपन ड्रा एवं आर्केष्ट्रा आज

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में माँ सरस्वती महोत्सव समिति के तत्वाधान में गत ७ अक्टूबर को विद्या की देवी माँ वीणा वादिनी की प्रतिमा विराजित कर माँ सरस्वती महोत्सव भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। १६ अक्टूबर को हवन-पूजन का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम पं. विमश्र मिश्रा द्वारा यजमान श्रीमती स्वेता-चेतन जैन की उपस्थिति में संपन्न करवाया है। आयोजित हवन-पूजन कार्यक्रम में श्रध्दालुओं एवं समिति के पदाधिकारियों के द्वारा हवन कुण्ड में आहुति डालकर धर्मलाभ अर्जित किया तत्पश्चात रात में आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही माँ सरस्वती महोत्सव के अवसर पर १५ अक्टूबर को श्री कृष्णा रास लीला कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट-सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी, पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के प्रमुख आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। वहीं १६ अक्टूबर को राष्ट्रीय प्रादेशिक गु्रप डांस कार्यक्रम बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इन दोनों दिन उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती प्रांगण में पहुंचकर विद्या की देवी माँ वीणा वादिनी की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित किये। साथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आयोजन के संबंध में चर्चा कर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। माँसरस्वती महोत्सव के अवसर पर १५ अक्टूबर को श्रीकृष्णा रास लीला एवं १६ अक्टूबर को राष्ट्रीय प्रादेशिक गु्रप डांस का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवनगाथाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जो आकर्षण का केन्द्र रहा। साथ ही महोत्सव के अंतिम दिन १८ अक्टूबर को कूपन ड्रा एवं आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस १३ दिवसीय माँसरस्वती महोत्सव के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है और यह महोत्सव एक मेला का रूप ले लिया है जहां दुर-दराज से आने वाले श्रध्दालुजन महोत्सव परिसर में लगाये गये स्टाल, दुकानों से सामग्री की खरीदी भी कर रहे है तो वहीं आकाश झुले का भी लुप्त उठा रहे है। वहीं १८ अक्टूबर को कूपन ड्रा खोला जायेगा एवं १९ अक्टूबर को माँसरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने सभी को माँसरस्वती महोत्सव पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालबर्रा का यह माँसरस्वती महोत्सव भव्य रूप ले लिया है जहां लालबर्रा सहित अन्य जिले व राज्य के श्रध्दालुजन पहुंचकर माँ भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है और इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में समिति के समस्त पदाधिकारी एवं मार्गदर्शकों का कठिन परिश्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here