नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित जवाहर किराना दुकान में बैठी नाबालिक को मांगने वाली 2 महिलाओं के द्वारा रविवार की दोपहर मैं डरा धमका कर 400 की ठगी की गई। जिस पर प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपनी अभिरक्षा में लिया है वही प्रार्थी जवाहर पटले के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 स्थित एसबीआई बैंक के पास में जवाहर किराना दुकान स्थित है जिसका मालिक जवाहर पटले दोपहर में भोजन करने के लिए घर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी नाबालिग बेटी को दुकान में बैठा दिया जिसके बाद वह वापस आया तो उसकी बेटी घर चली गई। उसने अपनी मां को घटना की जानकारी बताई कि वह जब दुकान में बैठी थी तो दो महिलाएं आई कुछ बाते कर कहने लगी कि तेरा ऐसा होगा वैसा होगा कहते हुए हजार रुपए मांगने लगी और उन्होंने मुझे डरा दिया। जिसके कारण उन्हें 400 रुपए मैंने दिए हैं जिसकी जानकारी बच्ची की मां ने अपने पति जवाहर पटले को बतायी तो उन्होंने नगर में घूम रही दो महिलाओं की खोज प्रारंभ कर दी जो उन्हें थाने के पास में मिली। जिसकी पहचान उन्होंने अपनी लड़की से कर बातचीत करना प्रारंभ किया तो वह उन्हें भी डराने धमकाने लगी जिसके बाद उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ लग गई तभी भीड़ में से एक व्यक्ति के द्वारा घटना की जानकारी थाने में दी गई। जहां पुलिस उपनिरीक्षक राधेश्याम दांगी सोनाली ढोक महिला कास्टेबल के साथ थाने के सामने पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी लेकर दोनों महिलाओं को थाने लेकर आये। जहां पर जवाहर पटले के द्वारा उक्त दोनों महिलाओं के द्वारा ठगी किए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वही पुलिस के द्वारा महिलाओं से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
पद्मेश से चर्चा में प्रार्थी जवाहर पटले ने बताया कि कमलापथ से कॉलेज मार्ग पर उनकी किराना दुकान है। जहां से वह दोपहर में घर खाना खाने गए थे तो दुकान में अपनी बेटी को बैठाए थे। जिसे डरा कर दो महिलाओं के द्वारा 400 ले लिए गए जबकि उनके द्वारा हजार रुपए की लड़की से मांग की जा रही थी। श्री पटले ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही दोनों महिलाओं को ढूंढ कर रुपए वापस मांगे गए परंतु उनके द्वारा हमें भी डराया गया जिस पर पुलिस की सहायता ली गई। अभी दोनों महिला पुलिस अभिरक्षा में है एवं उनके द्वारा लिखित शिकायत देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी जा रही है।