बालाघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है ,जिसको लेकर बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने स्थानीय कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित की और बताया कि बालाघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे को लेकर एक बड़ी कार्यवाही जिले में की गयी है और जल्द ही इस कार्रवाई के बाद कुछ बड़े चेहरों के नाम के खुलासे पुलिस द्वारा किए जाएंगे , हालांकि अभी पुलिस द्वारा किसी का नाम नहीं लिया गया है, किंतु इशारों ही इशारों में कुछ चर्चित नाम पर इशारा करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने अभी से यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजे को लेकर बड़े काम करने वाले चेहरे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा बताया गया की अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के विरूद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के पालन में जिले के समस्त अनुभागों में अनुविभागीय अधिकारी, के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसमे बालाघाट पुलिस को परसवाड़ा तथा वारासिवनी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में 28 फरवरी की दरमियानी रात को थाना लालबर्रा में पदस्थ उनि० महेन्द्र सिंह को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि परसवाड़ा निवासी मोहित चतुर्वेदी एवं प्रेम परते द्वारा अत्याधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रामपायली-वारासिवनी क्षेत्र से परसवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा ग्राम बकोड़ा में नाकेबंदी की गई। पुलिस की नाकेबंदी देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसके बाद 01 आरोपी प्रेम परते निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा मौके से भागने में सफल रहा किन्तु पुलिस द्वारा मौके पर मोहित चतुर्वेदी निवास शेरपार थाना परसवाड़ा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25.682 कि०ग्रा० जिसके कीमत लगभग 2.50,000 रूपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा मौका स्थल पर विधिअनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहित चतुर्वेदी पिता संतोष चतुर्वेदी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मोहित चतुर्वेदी एवं फरार आरोपी प्रेम परते के विरूद्ध थाना लालबर्रा में अपराध कमांक 88/2024 धारा 8. 20 एन०डी०पी०एस० एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बंध में पूछताछ की जा रहीं है।
पूछताछ में बड़े चेहरों के नाम आएंगे सामने –
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब मोहित से गांजे को लेकर कहां से लाना और किन्हें देना होता था इन सब विषय को लेकर पूछताछ की गई, तो उसने जिले के कुछ बड़े चेहरों के नाम लिया है, फिलहाल अभी कार्रवाई चल रही है इसलिए वह नाम के खुलासे तो नहीं करेंगे किंतु यह जरूर स्पष्ट कर दे रहे हैं कि मोहित द्वारा जिले के कुछ ऐसे चर्चित गांजे का काम करने वाले लोगों के नाम बता दिए गए हैं , जिस पर पुलिस द्वारा जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और कुछ बड़े चेहरे और राजनीति से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के संकेत भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं ,उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में निश्चित थी राजनीति को हावी नहीं होने देंगे , मोहित परसवाड़ा, लामता और मण्डला तक गांजा सप्लाई का काम करता था
लोकल की चोरी के हो गये है खुलासे –
चोरी को लेकर समीर सौरभ द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लोकल में हुई कुछ चोरियों के खुलासे कर लिया गया है किंतु निश्चित ही जो बैंक एवं एटीएम में चोरी की गई है उन तक अभी पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं और जल्द ही पुलिस द्वारा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, लोकल में हुई चोरी यही के लोकल के बदमाशों द्वारा की गई थी ,जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है और जिस प्रकार से लोगों द्वारा शहर में गस्ती बडाये जाने को लेकर बात कही जा रही थी, उस पर भी उनकी नजर है और वह निश्चित ही शहर में पुलिस की ग्रस्त बढ़ाएंगे और इसमें थाना प्रभारी से लेकर बड़े अधिकारी तक रात्रि में गस्ती कर रहे हैं उन्होंने यह जरूर बताया कि अभी कुछ नए पुलिस अधिकारी जिले में आए हैं और उन्हें अभी जिले को समझने की आवश्यकता है इस समय में यदि इस प्रकार की घटना हुई होगी तो यह हो सकता है किंतु पुलिस जिले में सतत पुलिसिंग कर रही है
डबल मनी में पैसा न्यायालय से ही होगा वापस –
जिस प्रकार से डबल मनी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की थी किंतु इन दिनों डबल मनी का मामला पूरी तरह शांत हो चुका है और निवेशक आज भी अपने पैसे वापस होने का इंतजार ही कर रहे हैं इस विषय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पैसे वापसी करने का अधिकार न्यायालय के पास है और न्यायालय से ही पैसे वापस होगे , हालांकि अभी इसमें कुछ पुलिस की एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है और वह अपने-अपने हिसाब से जांच कर रही है फिलहाल सोमेंद्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और अब पुलिस अन्य राज्यों के साथ संपर्क कर ज्वाइंट ऑपरेशन कर सोमेंद्र को गिरफ्तार करने को लेकर काम कर रही है