चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पादरीगंज के बैगा टोला में किसी गांव की महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली चांगोटोला पुलिस ने वृत्ति का राधा बाई पति भद्देलाल गोंड 45 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून को राधाबाई का पति मतदान करने के लिए चीजगांव नैनपुर चला गया था राधाबाई अपनी बेटी सरिता के साथ घर में थी। 28 जून की रात्रि राधाबाई ने खाना नहीं खाई और वह सो गई थी बेटी सरिता भी खाना खाने के बाद सो गई थी। 29 जून को सुबह 6 बजे सरिता ने अपनी मां राधाबाई को घर के अंदर फांसी पर लटके देखी राधाबाई ने घर के अंदर बल्ली में साड़ी का पल्लू बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।