लाजी तहसील मुख्यालय में 17 जनवरी की रात को एक मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी को मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान मंगेतर द्वारा अपनी पत्नी को अपनी मामी के साथ मिलकर कुएं में फेंक दिया गया बमुश्किल युवती ने अपनी जान बचाई।
बुधवार को न्यायालय में अपने बयान दर्ज करने पहुंची युवती ने मीडिया से चर्चा के दौरान अपनी आपबीती बताई। युवती ने बताई की मंगेतर सौरभ बडगैया ने उसे रात में मिलने बुलाया। इस दौरान जब मिलने खेत में गई तो उसने जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की और मामी किरण बडगैया के साथ मिलकर कुएं में धक्का दे दिया।