वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीनी में 13 जनवरी की रात्रि हुई एक नवविवाहिता की मौत वाले मामले में नवविवाहिता के मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए मायके पक्ष द्वारा एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर इस लंबित कार्यवाही को आगे बढ़ाने, नौनवविवाहिता की मौत का कारण बताने और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है जिसमें उन्होंने ससुराल पक्ष पर मृतक अनीता चौधरी के साथ मारपीट करने, झगड़ा करने और दहेज व पैसों के लिए अनिता को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर अनीता की हत्या किए जाने का संदेह जताया है वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।