भारतीय ऑटो मैकर कंपनी मारुति सुजुकी ने आज (10 फरवरी 2023) कमर्शियल सेडान सेगमेंट की अपनी सबसे पॉपुलर कार ऑल-न्यू टूर एस के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार न्यू जनरेशन स्विफ्ट डिजायर पर बेस्ड है।
मारुति डिजायर टूर एस टैक्सी कारों के तौर पर देश की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने न्यू टूर एस के फ्रंट में स्टायलिश LED हेडलैम्प और सिग्नेचर टूर एस बैजिंग दी है। कार अब नई स्विफ्ट डिजायर के समान ही ज्यादा प्रीमियम लुक देती है।
टूर-एस पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख रुपए और बाय-फ्यूल सीएनजी वैरिएंट की कीमत 7.36 लाख रुपए है।
एडवांस्ड 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन
मारुति डिजायर टूर एस में एडवांस्ड 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल मोड पर 88.5 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड पर यही इंजन 76.4 bhp की पावर और 98.5 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार पेट्रोल मोड पर 23.15 kmpl और सीएनजी मोड पर 32.12 km/kg की माइलेज देती है।
सेफ्टी फीचर किए अपडेट
ऑल न्यू टूर एस को फिफ्थ जनरेशन के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, इससे कार बेहतर सेफ्टी और परफॉर्मेस देती है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) और ब्रेक असिस्ट (BA), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए मिलते हैं।