मास्टरकार्ड अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक होगा

0

मास्टरकार्ड अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट के लिए मास्टरकार्ड को पेटीएम की जगह नया खिताबी प्रयोजक बनाया है। इससे पहले पेटीएम ने प्रायोजन अधिकारों के हस्तांतरण को लेकर बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ बात की थी, जिसके बाद से ही प्रायोजक में बदलाव होना तय नजर आ रहा था। बीसीसीआई के अनुसार, अब मास्टरकार्ड पुरुषों के अलावा महिला क्रिकेट मुकाबले के लिए स्वदेश में होने वाले सभी मैचों का प्रयोजक होगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट मैचों के साथ-साथ देश में होने वाले सभी जूनियर क्रिकेट (अंडर-19 और अंडर-23) मुकाबलों के लिए भी मास्कटारकार्ड ही खिताबी प्रायोजक होगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सीरीज के अलावा बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट भी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि वे भारत को एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीम बनाने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं। इसलिए घरेलू मुकाबलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here