नई दिल्ली: एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की धज्जियां उड़ाई थी, वनडे वर्ल्ड कप में पूरी जान लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी की थी। कुछ मैचों में विकेट नहीं ले सके तो मियां भाई अका मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी टीम से रिलीज कर दिया। लेकिन सिराज तो सिराज हैं। वह इतनी आसानी से घुटने टेकने वाले नहीं हैं। कोविड के दौरान उनके पिता का निधन हुआ था। इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया में नेशनल ड्यूटी पर मोर्चा संभाले रहे। अब जब आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने उन्हें मौका दिया तो उन्होंने आरसीबी को भूल का अहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की जर्सी में सिराज का प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतना आरसीबी के मैनेजमेंट पर करारा तमाचा था, जो उन्होंने सिराज को रिलीज कर दिया। सिराज ने बेंगलुरु को उन्हीं के मैदान में आकर बताया कि उनसे कितनी बड़ी गलती हो गई है। 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां गेंदें बाउंड्री लगने के बाद अक्सर स्टैंड्स से लानी पड़ती हैं। वहां मोहम्मद सिराज की गेंदें हवा से बाते कर रहीं थी। जो मैदान गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान से कम नहीं माना जाता उस मैदान पर सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 4 की कम की इकॉनमी से रन दिए और तीन विकेट भी झटके। सिराज ने फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल समेत लियाम लिविंगस्टोन का भी शिकार किया था।