मिरेगांव के ग्रामीणों ने सरपंच के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत मिरेगांव सरपंच श्रीमती काजल कुर्वेती के साथ दर्जनों ग्रामीणजन ६ जनवरी को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपकर पंचायत क्षेत्र की शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत मिरेगांव में पटवारी हल्का नं. ११ खसरा नंबर ३६९ है जिसमें ग्राम की सार्वजनिक भूमि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आती है जिसमें ग्राम के सभी सार्वजनिक कार्य एवं मंडई-मेले सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और उक्त स्थान पर दुर्गा मंदिर, गांधी सभामंच एवं वटवृक्ष व पीपल का पेड़ स्थित है जहां ग्रामीणजन पूजा अर्चना करते है परन्तु शासकीय जमीन पर संतोष निकोसे द्वारा वटवृक्ष के नीचे शौचालय एवं मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है जिसे पंचायत के माध्यम से पूर्व में अपना अतिक्रमण हटाने कहा गया था परन्तु उसके द्वारा नही हटाया गया एवं वर्तमान में नवीन मकान का निर्माण किया जा रहा है साथ ही पंचायत क्षेत्र की अन्य शासकीय जमीन पर भी कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही भविष्य में पंचायत क्षेत्र में शासन की योजना के तहत भवन व अन्य कार्य करवाने के लिए जमीन नही होने पर परेशानी हो सकती है। ग्रामीणजनों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा पंचायत क्षेत्र के शासकीय जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here