मिरेगांव पेट्रोल पम्प के सामने सब्जी से भरा पीकअप वाहन पलटा

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर बालाघाट रोड़ पर स्थित ग्राम मिरेगांव के श्री सिध्दि विनायक पेट्रोल पंप के सामने २८ अक्टूबर को प्रात: १०.३० बजे सब्जी से भरा पीकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया एवं पीकअप वाहन के चालक व हमाल घायल हो गये है जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा के सब्जी व्यापारी का पीकअप वाहन प्रतिदिन बालाघाट जाती है जहां से थोक में सब्जियां खरीदी कर लालबर्रा लाया जाता है और प्रतिदिन की तरह २८ अक्टूबर को प्रात: में पीकअप वाहन से चालक फारूख शेख, जावेद, सोनू व हमालों के साथ बालाघाट सब्जी मंडी सब्जी लेने गये थे जहां से टमाटर, आलू सहित सभी प्रकार की सब्जियों को लेकर लालबर्रा आ रहे थे। तभी लगभग १०.३० बजे के आसपास लालबर्रा की ओर से जो रहे अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मिरेगांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने पीकअप वाहन को कट मार कर फरार हो गया जिससे सब्जियों से भरा पीकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। अगर उक्त पीकअप समीपस्थ स्थित पेड़ से टकरा जाता तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु पीकअप वाहन रोड़ के किनारे पलटा जिससे ड्राइवर एवं ३-४ हमाल घायल हुए है एवं सब्जियां रोड़ में गिरने से कुछ खराब भी हुई है। इसी दौरान बालाघाट डीआईजी अनुराग शर्मा अपने वाहन से लालबर्रा होते हुए सिवनी की ओर जा रहे थे जिन्होंने घटनास्थल पर रुककर घटना की जानकारी ली एवं सभी घायलों को अपने वाहन से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती किया जहां घायलों का उपचार जारी है। पीकअप वाहन के पलटने से बघोली निवासी ड्राइवर फारूख शेख, ३० वर्षीय राजू माने सहित अन्य दो लोगों को हाथ, पैर, सिर व शरीर में अंदुरूनी चोटे आई है जिनका उपचार लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।

चर्चा में पीकअप वाहन चालक फारूख शेख ने बताया कि बालाघाट से लालबर्रा सब्जी मंडी पीकअप वाहन से सब्जियां लेकर आ रहा था तभी मिरेगांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने लालबर्रा की ओर से आ रही कार चालक ने कट मारा तो साईड से टकराते हुए आगे निकल गई और पीकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मैं और अन्य चार लोग घायल हो गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here