लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत मिरेगांव के गोंडीदेेव स्थल में सामाजिक समरस्ता सम्मेलन गोंडीदेव समिति के तत्वाधान में ४ अप्रैल को सामाजिक समरस्ता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत सभापति डुलेन्द्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रमुख आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने गोंडीदेव स्थल में विधि-विधान से पूजा अर्चना किये तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आयोजित सामाजिक समरस्ता सम्मेलन के अवसर पर उपस्थितजनों के द्वारा अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि मिरेगांव स्थित गोंडीदेव स्थल में आदिवासियों की प्राचीन धरोहर स्थापित है जिसका जीर्णोेध्दार किस तरह करना है उस पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि सभी को संगठित होकर समाजोत्थान एवं अपने धरोहर को बचाकर उन्हे व्यवस्थित कर विकास के क्षेत्र में काम करने की बात कही गई। चर्चा में आयोजन समिति अध्यक्ष अनिल उइके ने बताया कि मिरेगांव स्थित गोंडीदेव स्थल में सामाजिक समरस्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये और इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक जनों में जाग्रति लाने का कार्य किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि मिरेगांव में आदिवासियों की प्राचीन धरोहर गोंडीदेव स्थापित स्थल है जिसका जीर्णोध्दार कर उसे व्यवस्थित कर अन्य विकास कार्य किये जाने पर चर्चा की गई है। श्री उइके ने बताया कि सामाजिक समरस्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि सामाजिक जाग्रति लाना है ताकि समाज में सामाजिक समरस्ता, वैज्ञानिक, दृष्टिकोण आदि उच्च मानवीय मूल्यों का विकास कर समाज को उच्च स्तर पर ले जाना है इसलिए सभी सामाजिक बंधुओं से विचार कर संगठित होकर मिरेगांव स्थित गोंडीदेव स्थल का विकास कर अन्य काम करने की बात कही गई।