वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 8 अक्टूबर को कृषि विभाग के तत्वावधान में मिलेट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल विधायक विवेक पटेल जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया उइके सहित अन्य जनप्रतिधि अधिकारी की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। जिसमें उपस्थित जानो के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें उपस्थितजनों के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिसमें पोस्टर बैनर के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मिलेट्स उत्पादन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह रैली कमला नेहरू स्कूल से निकली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल पहुंची जहां पर रोड शो कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मोटे अनाज का प्रचार प्रसार कर लोगों को पौष्टिक और पोषण युक्त मोटे अनाज का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार इमरान मंसूरी, कमला नेहरू स्कूल के प्राचार्य कुंजीलाल चौहान, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रतिभा टेंभरे बी एस खंडेलकर, अनिल पिपरेवार, विवेक जुझार, मनोज टेम्भरे सहित जनप्रतिधि अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाएं एनसीसी एनएसएस कैडेट मौजूद रहे।