मुंबई में प्रेमी ने प्रेमिका को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती

0

मुंबई से सटे वसई की एक युवती श्रद्धा पालकर की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना अभी ताजा ही है कि मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में 24 वर्षीय बीएमएम ग्रेजुएट और बीपीओ कर्मचारी को उसके प्रेमी द्वारा बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीपीओ कर्मचारी युवती को उसके प्रेमी ने शनिवार को कॉमन फ्रेंड के ईमारत की तेरहवीं मंजिल पर पानी की टंकी के पास मिलने के लिए बुलाया था। वहां आरोपी प्रेमी अमेय दरेकर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई में युवती के सिर और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और कमर के नीचे भी उसे बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह लकवाग्रस्त हो गई. इसके बाद रविवार सुबह आरोपी अमेय ने अपनी बेहोश प्रेमिका को मलाड पूर्व स्थित उसके घर पर छोड़ दिया। दहिसर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इससे पहले भी सितंबर के महीने में आरोपी अमेय ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की थी। इस पिटाई के बाद रविवार को दिंडोशी पुलिस थाने में अमेय और उसकी मां राधिका दरेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले को अब आगे की जांच के लिए दहिसर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है क्योंकि अपराध दहिसर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हुआ था। अंधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन अस्पताल में मंगलवार को युवती की रीढ़ की सर्जरी हुई जिसमें छह घंटे से अधिक समय लगा और उसे 14 स्क्रू के साथ प्रत्यारोपित किया गया। बताया गया है कि उसकी हालत गंभीर है और उसके सिर की आगे की सर्जरी करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here