बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) बनाने का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस की ओर से मुंबई पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अज्ञात शख्स ने फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाया और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे मांगे।
समाचार एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेत्री के नाम पर हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर पैसे मांगे। खार पुलिस ने आईटी की धारा 66 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
न केवल इंस्टा अकाउंट, बल्कि विद्या बालन के नाम पर फर्जी ईमेल और व्हाट्सएप अकाउंट भी बना लिया गया।अज्ञात ठग ने इन खातों का उपयोग कर फिल्म इंडस्ट्री में लोगों तक पहुंचने के लिए किया, और उनको काम दिलाने के बदले पैसे मांगे।एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें इस फर्जीवाड़े के बारे में तब पता चला, जब एक डिजाइनर को जनवरी में एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि विद्या बालन को डिजाइनर का काम पसंद है और वे आगे साथ काम करना चाहती हैं।विद्या बालन उक्त डिजाइनर के साथ पहले काम कर चुकी थीं। डिजाइनर ने अभिनेत्री को जानकारी दी, तो खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।