बुधवार को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देश के पहला पॉड होटल (Pod Hotel) की उद्घाटन हुआ। IRCTC ने भारतीय रेलवे के सहयोग से पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम की शुरुआत की है। इसमें भारतीय रेलवे (Indian Railways) के यात्री और आम लोग भी सस्ती दरों पर ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पॉड होटल में कैप्सूल के रूप में कई छोटे-छोटे कमरे बनाये गये हैं, जिसमें सिंगल बेड लगाया गया है। इसमें यात्रियों को वाईफाई, टीवी, एक छोटा लॉकर, आईना और रीडिंग लाइट की सुविधा भी होगी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से डिजिटल तरीके से इन पॉड होटल का उद्घाटन किया। यह होटल उन यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा, जो बिजनेस टूर पर निकलते हैं, और कुछ ही घंटों में वापस लौट जाते हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसे भविष्य की ओर एक कदम बताया।
पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है। यात्रियों को सस्ते दर पर आरामदायक आवास प्रदान करने के लिए इन होटलों को सबसे पहले जापान में शुरू किया गया था। यहां कई छोटे-छोटे कमरे या पॉड्स होते हैं, जिनमें प्रत्येक में एक ही बिस्तर लगा होता है। भारतीय रेलवे ने उसी कॉन्सेप्ट पर इसे तैयार किया है। इस पॉड होटल की सुविधा भारतीय रेलवे के यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसमें ठहरने के लिए 12 घंटे के लिए 999 रुपये और 24 घंटे के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा।