मुकेश अंबानी समुद्र के नीचे बनाएंगे केबल रूट, इंटरनेट स्पीड उड़ा देगी होश, पूरी दुनिया की होगी भारत पर नजर

0

Subsea Cable के बारे में आपने पहले सुना है ? ये दो देशों के बीच डेटा सेंटर की तरह काम करता है और एक ऐसा कनेक्शन होता है जो समुद्र के अंदर से होकर गुजरता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब इस पर जियो और एयरटेल ने काम करना शुरू कर दिया है। अभी तक आप BSNL 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुनील मित्तल और मुकेश अंबानी के इस बिजनेस प्लान के बारे में जानकर पूरी तरह हैरान होने वाले हैं। क्योंकि इसमें इंटरनेट स्पीड बूस्ट करने पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है।

आज हम आपको इस प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। साथ ही बताएंगे कि आखिर ये प्लान काम कैसे करता है। साथ ही इसमें मिलने वाली इंटरनेट स्पीड कितनी होने वाली है। एयरटेल और जियो ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है और तीन कंपनियां भारत में Subsea Cable लेकर भी आ रही हैं और इसमें मुंबई, चेन्नई सबसे अहम केंद्र होने वाला है। तो चलिये इसके बारे में अन्य जानकारी देना शुरू करते हैं-

भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी की पूरी तस्वीर बदलने वाली है। क्योंकि तीन बड़ी कंपनियों की तरफ से Undersea cable प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। ET की रिपोर्ट की मानें तो Africa Pearls, India-Asia-Express (IAX) and India-Europe-Express (IEX) कंपनियों के नाम हैं और ये अक्टूबर या अगले मार्च तक आ सकता है। अगर ये नेटवर्क आ जाता है तो मौजूदा कैपेसिटी की चार गुना स्पीड मिलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here