साक्षर भारत मिशन योजना अंतर्गत निष्कासित संविदा प्रेरकों की बहाली के लिए महापंचायत बुलाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश प्रेरक शिक्षक संघ जिला इकाई बालाघाट के पदाधिकारियों ने बूढ़ी रोड स्थित कर्मचारी भवन में एक बैठक आयोजित की ।जहां बैठक के माध्यम से उन्होंने शिवराज सरकार से पुनः प्रेरक शिक्षकों की सेवा बहाली कर महापंचायत बुलाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन की आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को अपना एक ज्ञापन सौंपा। निष्कासित संविदा प्रेरक शिक्षक सुंदरलाल बिंझाड़े ने बताया कि मार्च 2018 से संविदा प्रेरक शिक्षकों को पद से पृथक कर दिया गया है हमारी नियुक्ति 2012 में 13 में और 14 में संविदा रोस्टर के आधार पर नियुक्ति कराई गई थी हमारी नियुक्ति पर आपत्ति अनापत्ति लगाइए थी जिसका निराकरण हुआ जिससे हमको गुरिता सूची के आधार पर हमारा चयन किया गया चयन के दौरान 5 साल से केंद्र की प्रभावशाली योजना साक्षर भारत मिशन योजना के अंतर्गत कार्य कराया गया और देश की निरक्षरता को कम करते हुए उस को आगे बढ़ाया और देश को साक्षर करने का महान कार्य किया उसके बाद भी 2018 में प्रदेश के 23900 प्रेरकों को सेवा समाप्त कर उन्हें निकाल दिया गया। जिसके बाद से लगातार मध्य प्रदेश प्रेरक शिक्षक संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से आवेदन निवेदन किए गए परंतु आज दिनांक तक उनकी नियुक्ति दोबारा नहीं हो पाई जिस पर उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि बाकी संगठनों की महापंचायत बुलाकर जिस प्रकार निर्णय लिया जा रहा है इसी प्रकार हमारी भी महापंचायत भोपाल में बुलाई जाए और हमें पुनः नियुक्ति दी जाए।