मुझे धक्का दिया गया… अब खरगे ने लगाया बीजेपी सांसदों पर आरोप, जांच के लिए ओम बिरला को पत्र भी लिखा

0

नई दिल्ली: आंबेडकर के मुद्दे पर मचे भारी हंगामे के बीच आज संसद अखाड़ा बन गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान आज धक्कामुक्की हो गई। बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं,आरोप राहुल गांधी पर लगा है। संसद के अंदर मचा यह नया बवाल अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि उनके साथ भी बदसलूकी हुई है। खरगे ने इसकी जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बकायदा पत्र भी लिखा है।


खरगे के साथ हुई बदसलूकी

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा स्पीतर को मेरा पत्र। मैं अपने ऊपर हुए हमले और उसपर जांच की मांग करते हुए यह पत्र लिख रहा हूं। यह हमला न केवल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भी एक हमला है।

मुझे धक्का दिया गया- खरगे

खरगे ने ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा कि आज सुबह इंडिया गठबंधन के सांसदों ने प्रेरणा स्थल पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक मार्च किया। यह मार्च केंद्रीय गृह मंत्री के 17 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में दिए गए डॉ. अंबेडकर के अपमानजनक भाषण के विरोध में किया गया था। जब मैं भाजपा सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा,तो मुझे धक्का दिया गया। इसके बाद मैं अपना संतुलन खो बैठा और मकर द्वार के सामने जमीन पर गिर गया। इससे मेरे घुटनों को चोट लगी,जिनकी पहले ही सर्जरी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here