‘मुझे फेमिनिस्ट होने पर गर्व है’, बोले करण जौहर, फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर कही यह बात

0

गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में तमाम दूसरे स्टार्स के साथ जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी हिस्सा लिया। यहां उन्होंने सीधे OTT पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर बातचीत की। करण जौहर ने बताया कि यह साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान घटी सत्य घटना से प्रेरित फिल्म है। इस फिल्म में सारा अली खान ने ऐसी लड़की का रोल निभाया है, जिसने देशभक्ति की भावना से प्रभावित होकर देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया।

IFFI 2023 में Sara Ali Khan भी मौजूद थीं। उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, ‘देश के स्वतंत्रता संग्राम में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। हम उन्हीं में से कुछ लोगों की कहानियां आपको सुनाएंगे।’

फीमेल लीड वाली फिल्मों पर करण जौहर को कितना विश्वास?

जब करण जौहर से पूछा गया कि वह महिलाओं को लीड रोल में लेकर फिल्में बनाने में कितना विश्वास रखते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी किरदार को उसके जेंडर से नहीं देखता। हालंकि मुझे फेमिनिस्ट होने पर गर्व है। मुझे एक मजबूत मां ने पाला है। मुझे जब इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया, तो इसकी कहानी सुनकर मैंने तुरंत इसे बनाने का फैसला कर लिया। मैं इससे पहले भी देशभक्ति के विषय पर आधारित फीमेल लीड वाली ‘राजी’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्में बना चुका हूं। इन फिल्मों में आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इन्हें काफी पसंद भी किया गया था। मुझे उम्मीद है कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here