मुफ्त का लॉलीपॉप खत्म… अब IPL देखने के लिए JioHotstar को देने होंगे पैसे, अंबानी का भरेगा खजाना!

0

नई दिल्ली: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। जियो और स्टार इंडिया के मर्जर से एक नया प्लेटफॉर्म बना है- JioHotstar। इसके तहत जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार मिलकर जियोहॉटस्टार बन गए हैं। यह शुक्रवार को लॉन्च हुआ। इसके मनोरंजन और लाइव स्पोर्ट्स के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, लेकिन अब आईपीएल देखने का तरीका बदलने वाला है। जी हां, मुफ्त का लॉलीपॉप बंद होने वाला है। पूरा मैच फ्री में नहीं दिखेगा।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के कुछ मिनट ही फ्री में देख पाएंगे। उसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सब्सक्रिप्शन 149 रुपये से शुरू होगा। पहले जियोसिनेमा पर आईपीएल फ्री में देख सकते थे। जियो ने 2023 से पांच साल के लिए आईपीएल के राइट्स 3 बिलियन डॉलर में खरीदे थे। लेकिन 2025 से पूरा मैच देखने के लिए पैसे देने होंगे।

आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है। इसके देखने का तरीका बदलने का फैसला मुकेश अंबानी की रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी के 8.5 बिलियन डॉलर के मर्जर के बाद आया है। यह मर्जर पिछले साल हुआ था। एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया- जब यूजर को प्लेटफॉर्म पसंद आने लगता है, फ्री में देखने लगता है, तो वो सब्सक्रिप्शन ले लेता है। उन्होंने यह भी बताया कि हर यूजर का सब्सक्रिप्शन अलग-अलग समय पर शुरू हो सकता है। यह जानकारी गोपनीय रखी गई है, इसलिए सूत्र का नाम नहीं बताया गया है। रिलायंस ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here