नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मुरझड़ भी पानी की समस्या से जूझ रही है। यहां के कुछ ग्रामीणों को छोड़कर अधिकांशता ग्रामीण जल मिशन के तहत मिलने वाली योजना से वंचित है। जिसकी वजह यह है की टंकी निर्माण में काफी विलंब हो रहा है। जिसके कारण पुरानी नल जल योजना से ग्राम मुरझड़ के कुछ ही गिने चुने परिवार को पानी प्राप्त हो रहा है वही अन्य ग्रामीण दूसरे जलस्त्रोत कुआं व हेडपंप का पानी पीने मजबूर है। इसमें से भी कुछ हेडपंप जंग रहित पानी उगल रहे है। ऐसे में ग्रामीण चाहते है की उनकी इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाये।
पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मुकेश पारधी ने बताया की यह नल जल योजना करीब २५ वर्ष पुरानी है। जिसका विस्तार किया जा रहा है। वर्ष २०२१-२२ में नवीन जल योजना आयी है जिसके तहत फिलहाल कार्य चल रहा है। ऐसे में पुरानी नल जल योजना का लाभ लोगों तक नही पहुॅच पा रहा है। ऐसे में मुख्य बस्ती ग्राम मुरझड़ के लोगों के सामने पानी की काफी विकट समस्या है। कुछ हेडपंप खराब पड़े है। साथ ही कुछ हेड़पंप से जंग रोधक पानी निकल रहा है। ऐसे में पीएचई विभाग को इस और ध्यान देना चाहिये।
इसी कड़ी में ग्रामीण रमेश चचाने ने पद्मेश को बताया की हमने पूरी गर्मी में पानी का इंतजाम कैसे किया है। एक तरफ विभाग या फिर ठेकेदार ने किस तरह पाईप लाईन का विस्तार किया है। उससे हमें मतलब नही है। हम यह चाहते है की शीघ्र ही टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना चाहिये। ताकि हम लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में ठंडी का मौसम चल रहा है। हमारे घर की बहू बेटिया सुबह से ही पानी के लिये हेडपंप पर चली जाती है। कुछ हेडपंप खराब पड़े है ऐसे में हमें१ से २ मील की दूरी तक तय करना पड़ता है।
इस मामलें में पद्मेश को दूरभाष पर जानकारी देते हुये लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के एसडीओं प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया की फिलहाल टंकी निर्माण कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। रही बात हेडपंपो के द्वारा लाल अर्थात जंग रोधक पानी की तो उसके लिये हमारा पीएचई का अमला जाकर देख लेगा की किन कारणों से ग्राम के अंदर स्थित हेड़पंप पानी लाल उगल रहे है।