कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 06 जनवरी को कटंगी एसडीएम रोहित बम्होरे ने तिरोड़ी तहसील के ग्राम महकेपार में अवैध रूप से मुरम का खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है।
मौके पर 05 ट्रेक्टर भी मुरम का परिवहन करते पाये गये। इन ट्रेक्टरों को भी जप्त कर लिया गया है। जप्त किये गये वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन का प्रकरण तैयार कर कार्यवाही के लिए कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा को भेज दिया गया है।