इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सोमवार को अपनी अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इसमें शीर्ष के तीन स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैैं। मध्य प्रदेश के मुरैना की 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने 800 में 614 अंक (76.75 फीसद) हासिल कर टाप किया है। जबकि उनके भाई 21 वर्षीय सचिन अग्रवाल ने देशभर में 18वीं रैैंक हासिल की है। नंदनी ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि पढ़ाई हम दाेनाें एक दूसरे का सहयाेग जरूर करते थे, लेकिन उससे ज्यादा एक दूसरे के आलाेचक रहे। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर की साक्षी ऐरन हैैं जिन्होंने 613 अंक हासिल किए। तीसरा स्थान हासिल करने वाली बेंगलुरु की बगरेचा साक्षी राजेंद्रकुमार ने 605 अंक हासिल किए। मुरैना के भाई-बहन की इस सफलता पर खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर बधाई दी है। नंदिनी और उनके भाई सचिन दोनों ने इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंसी कोर्स (आइपीसीसी) और चार्टर्ड अकाउंटेंट अंतिम परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की। उनके पिता नरेश अग्रवाल टैक्स कंसल्टेंट हैैं। दो कक्षाओं को जंप करने वाली नंदिनी ने अपने भाई के साथ ही पढ़ाई की है। उन्होंने 2017 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और इस समय अपनी आर्टिकिलशिप कर रही हैैं। नंदिनी ने आइपीसीसी परीक्षा में भी देशभर में 31वीं रैैंक हासिल की थी।
वर्जन-
हमारी रणनीति बिल्कुल साधारण रही। हमने एक दूसरे का सहयोग किया, लेकिन उससे ज्यादा एक दूसरे के आलोचक रहे। जब हम कोई प्रश्नपत्र हल करते थे तो वह मेरे जवाब जांचता था और मैैं उसके। कई बार मैैंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन मेरे भाई ने उस दौर में मेरी मदद की।
नंदिनी
वर्जन-
दूसरे भाई-बहनों की तरह हम भी कभी-कभी झगड़ते थे, लेकिन यह लड़ाई कुछ देर ही चलती थी और थोड़ी देर बाद सामान्य हो जाते थे। मैैं जानता था कि नंदिनी शानदार प्रदर्शन करेगी। वह मेधावी है और हर सफलता की हकदार है। कई मायनों में वह मेरी मेंटर है।