जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की निरंतर बढ़ती जा रही संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन तत्परता के साथ कोविड मरीजों के उपचार की सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में मुलना स्टेडियम बालाघाट के कराते प्रशिक्षण केन्द्र एवं बैडमिंटन हाल में कुल 80 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कर लिया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने16 अप्रैल को नये तैयार हुए कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।