नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत देवरी के देवरीटोला एवं हालमुकाम निवासी २८ वर्षीय शैलेष उइके का १४-१५ दिसंबर की दरमियानी रात करीब २ बजे गोंदिया में उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसका १५ दिसंबर को परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार करने की तैयारी मूल निवास देवरी में कर ली गई थी तभी गांव के वरिष्ठजनों ने कहा कि उपचार के दौरान शैलेष की मौत हुई है इसलिए पुलिस को सूचना देकर पोस्ट मार्टम करवाये। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस देवरी पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर मृतक युवक का शव लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया था। जिसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणजन दोपहर १.३० बजे बस स्टैण्ड के समीप बालाघाट-सिवनी हाईवे व हाई स्कूल मार्ग पर मृतक युवक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर ट्रक मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलवाने एवं कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के चलते जहां एक ओर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य शिविर में पहुंच रहे मरीजों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी लगने के बाद पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन भी तत्काल विरोध प्रदर्शन स्थल पहुंचे और विरोध कर रहे मृतक के परिजनों व ग्रामीणजनों को समझाईश देते हुए तत्काल ५००० रूपये अंतिम संस्कार के लिए प्रदान किये एवं मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने और आरबीसी के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाये जाने आश्वास्त किया। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया और शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर गये। ट्रक मालिक पर कार्यवाही एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर किये गये आधे घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान बालाघाट-सिवनी मार्ग पर विश्राम गृह से लेकर मजार तक लम्बा जाम लग गया और लोगों को आवागमन करने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा, जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के देवरीटोला निवासी शैलेष उइके परिवार के साथ अपने ससुराल नैतरा में ३ वर्ष से रह रहा था और मजदूरी का कार्य करता था, १२ दिसंबर को प्रात: ९ बजे सैंट्रल वेयर हाउस गर्रा में काम करने गया था और समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान को ट्रक क्रमांक सीजी ०८ एएच ०५५५० से अनलोडिड कर गोदाम में रख रहे थे तभी अनियंत्रित होकर शैलेष नीचे पत्थर के ऊपर गिर गया और उसके ऊपर धान से भरी कट्टिया गिर गई जिससे वहां गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती किया गया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने घायल शैलेष उइके को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया लेकर गये थे। जहां उपचार के दौरान १४-१५ दिसंबर की दरमियानी रात करीब २ बजे निधन हो गया और परिजनों ने शव को देवरी लेकर आये और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान ग्राम के वरिष्ठजनों ने मृतक के परिजनों से कहा कि शैलेष की मौत ट्रक में काम करते समय गिरने से हुई है इसलिए पुलिस को सूचना दे ताकि परिजनों को मुआवजा मिल सके। जिसके बाद लालबर्रा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस देवरी पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की एवं मृतक युवक के शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चर्चा में चुन्नीलाल सरोते ने बताया कि शैलेष उइके का ट्रक से धान अनलोडिड करते समय वहां नीचे गिर गया जिसे गोंदिया में भर्ती किया गया था परन्तु ट्रक मालिक मिलने तक नही आया और १४-१५ दिसंबर की रात करीब २ बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई एवं मृतक के परिवार में पत्नि, एक बेटा व बुढ़े मॉ-बाप है व सांस-ससुर है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और शैलेष की कमाई से ही परिवार का पालन-पोषण होता है इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि ट्रक मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलवाये जाये इसी मांग को लेकर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्राम पंचायत देवरी सरपंच प्रतिनिधि मुन्नालाल पटले ने बताया कि ग्राम देवरीटोला निवासी २८ वर्षीय शैलेष उइके गर्रा गोदाम में मजदूरी कार्य करने गया था जहां ट्रक के नीचे गिरने से वहां घायल हो गया था जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई थी, पोस्ट मार्टम करने के बाद मुआवजे व ट्रक मालिक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान तहसीलदार ने आश्वास्त किया है कि मृतक की अंत्येष्टि के लिए ट्रक मालिक से १५ हजार रूपये दिलवाया जायेगा एवं क्षेत्रीय विधायक भी घटना स्थल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर तत्काल ५ हजार रूपये प्रदान की एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाये की बात कहते हुए आरोपी पर कार्यवाही करने आश्वास्त किया है।
ेचर्चा में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि १२ दिसंबर को शैलेश पिता गोहन उइके देवरीटोला निवासी गर्रा के गोदाम में धान लोडिंग करते समय नीचे गिरने के साथ ही उसके ऊपर बोरी गिरने से घायल होने की जानकारी आई है जिसका उपचार के दौरान गोंदिया में १४ से १५ दिसंबर की रात में निधन हो गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मेरे द्वारा तत्काल ५००० रूपये की आर्थिक सहयोग की गई है और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही यह भी बताया कि आरबीसी ६-४ के प्रावधान के तहत पालन करते हुए मृतक की पत्नि २४ वर्षीय पुनम को लाभ दिलवाया जाये और २४ साल की उम्र में बेटी पूनम विधवा हो गई है उनके परिवार पर बहुत बड़ा दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है, १६ दिसंबर को सुबह देवरीटोला पहुंचकर मृतक युवक के परिवारजनों से मुलाकात की जायेगी एवं घटना वारासिवनी थानांतर्गत की है और मृतक युवक लालबर्रा थाना क्षेत्र का है इसलिए लालबर्रा थाने से घटना की विवेचना कर दोषी पर कार्यवाही की जायेगी और मृतक के परिजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि देवरी निवासी शैलेष उइके १२ दिसंबर को सैन्ट्रल वेयर हाऊस गर्रा में काम करने गये था और ट्रक से धान की बोरियां खाली करते हुए नीचे गिरकर घायल हो गया था जिसका उपचार के दौरान गोंदिया में १४-१५ दिसंबर की दरमियानी रात में निधन हो गया था, १५ दिसंबर को पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मृतक के परिजन व ग्रामीणजनों ट्रक मालिक पर कार्यवाही एवं मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर लालबर्रा बस स्टैण्ड के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हे समझाईश दी गई है आपकी सभी मांगे पूरी की जायेगी जिसके बाद वे शांत हो गये और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गये है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।