मेडिकल इलेवन एवं व्यापारी एकादश ने जीता मैच

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज)।
नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए 02 मैच में मेडिकल इलेवन और व्यापारी एकादश ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के अगले चरण में जगह बनाई है।स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व पत्रकार सुदेश पौराणिक, स्व सुनील बिसेन,स्व ओम भारद्वाज, स्व मुकेश बढ़ई, स्व सुरेन्द्र शुक्ला, स्व अनीस खान स्मृति में आयोजित इस हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन का पहला मैच डॉक्टर्स इलेवन को हराकर मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन ने 62 रन से जीता।तो वही दिन का दूसरा मैच अधिवक्ता एकादश बनाम व्यापारी एकादश रजेगाँव के बीच खेला गया।जिसमे व्यापारी एकादश रजेगाँव ने अधिवक्ता एकादश को 17 रनो से मात देते हुए यह मैच अपने नाम किया और प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित इन मैच मे बतौर अतिथि डॉ मनोज पांडे सी एम एच ओ, विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ निलय जैन सिविल सर्जन,जसबीर सिंह सौंधी, मनोज बुचू रकुंडे,राजेश नगपुरे मौजूद रहे।

मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन के आगे टिक नहीं सकी डॉक्टर्स इलेवन की टीम
नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे डॉक्टर्स इलेवन बनाम मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन के मध्य खेला गया।इस मैच में डॉक्टर्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।खेल के दौरान मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए ,जिसमें अक्षय कांकरिया ने 52 रन, लवलेश हनवत ने 37 रन, चंदू ने 27, गौरव शर्मा ने 25 रन का योगदान दिया।डॉक्टर्स इलेवन की ओर से डॉ स्वप्निल खोंगल ने 2 विकेट, डॉ आशुतोष बांगरे एवं डॉ विक्की खोबरागड़े ने 1- 1 विकेट हासिल किए।उधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 152 रन बनाए।जिसमें डॉ श्रेय जैन ने 37 रन, डॉ आशुतोष बांगरे ने 18 रन, डॉ रवि ने 13, डॉ अमित रीनायत ने 12 रन का योगदान दिया। मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन की ओर से अक्षय कांकरिया ने 2 विकेट,लवलेश हनवत ने 2 विकेट प्राप्त किए।इस प्रकार मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन ने 62 रन से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।जहां अक्षय कांकरिया को हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।

व्यापारी एकादशी गांव का दूसरे मैच में रहा दबदबा
उधर प्रतियोगिता में दूसरे दिन का दूसरा मैच अधिवक्ता एकादश बनाम व्यापारी एकादश रजेगाँव के बीच खेला गया।जिसमें व्यापारी एकादश रजेगाँव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अधिवक्ता एकादश को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया।जिसमें निर्धारित 20 ओवर में 161 रन अपने सभी विकेट खोकर बनाए।जिसमें दीपक यादव ने 44 रन शिव भोयर ने 25 रन एवं निसार अली ने 22 रन का योगदान दिया।अधिवक्ता एकादश की ओर से शेख आजाद ने 4 विकेट,लक्की भाटिया ने3 विकेट हासिल किए।जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी अधिवक्ता एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।अधिवक्ता एकादश की ओर से लक्की भाटिया ने 40 रन, तहसीन ने 20 रन, पंचम खैरवार ने 21 रन का योगदान दिया।व्यापारी एकादश रजेगाँव की ओर से शिव भोयर ने 5 विकेट हासिल किए।इस मैच में व्यापारी एकादश रजेगाँव ने 17 रन से मैच जीता।वही शिव भोयर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इन्होंने निभाई अंपायर की भूमिका
मैच में अंपायर की भूमिका दिनेश वासनिक एवं कार्तिक फुलशुघे ,शादाब खान,विजय सोनकर द्वारा निभाई गई।जबकि स्कोरर की भूमिका शुभम मेश्राम,संदीप भीमटे,प्रदीप राहंगडाले,गोलू निभाई गई।

आज इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस हीरो सद्भावना लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे पुलिस इलेवन बनाम सीनियर बॉयज इलेवन के मध्य खेला जाएगा तो वही दूसरा मैच दोपहर 1 बजे सी आर पी एफ बनाम मॉयल एकादश भरवेली के मध्य खेला होंगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज,ओमेंद्र बिसेन,नईम खान,रजनीश राहंगडाले सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here