प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर के बस स्टैंड स्थित मेथोडिस्ट मिशन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। 13 जनवरी शनिवार को आयोजित स्कूल के इस वार्षिक महोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने गीत ,संगीत, नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।जहा स्कूल के वार्षिक महोत्सव पर स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चो से लेकर 12 वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़ एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है। यहां नृत्य, गायन व नाटक के माध्यम से मनोरजंन के साथ ही इन स्कूली बच्चों ने जागरूकता से संबंधित संदेश भी दिया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं, व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप करने वाले पूर्व विघार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शनिवार को आयोजित स्कूल के इस वार्षिकोत्सव पर विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, मेथोडिस्ट चर्च अधीक्षक नाथनिएल सिक्का, बच्चो के अनिभावक, स्कूली छात्र छात्राए, स्कूल प्रबंधन प्रमुख ,शाला समिति पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक ,शिक्षिकाएं, अन्य स्टाफ सदस्य सहित नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जिनकी प्रमुख उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी जहां पुरस्कार वितरण के बाद देर शाम कार्यक्रम का समापन किया गया।