ग्वालियर में आयोजित एलाइट क्लासिक फिटनेस कार्निवाल राष्ट्रीय शरीर सौष्ठव प्रतिस्पर्धा में मेन्स फिजिक एवं फिटनेस मॉडलिंग में नगर के वार्ड नंबर 25 मोतीनगर निवासी युवक हर्षित पिपलेवार ने कांस्य पदक प्राप्त कर बालाघाट शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
आपको बताये कि ग्वालियर में 18 और 19 दिसंबर को राष्ट्रीय शरीर सौष्ठव प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। इस शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता हुई थी जिसमें देश भर के करीब 450 शरीर साधक पहुंचे थे, इसमें बालाघाट जिले से हर्षित पिपलेवार भी शामिल हुए थे। इस प्रतिस्पर्धा में फिटनेस मॉडलिंग में करीब 80 शरीर साधकों ने हिस्सा लिया, जिसमें बेस्ट फिटनेस के लिए हर्षित पिपलेवार ने अपना स्थान बनाया और कांस्य पदक हासिल किया। यह भी बताएं कि कोरोना संक्रमण काल के चलते यह शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता 2 वर्ष बाद आयोजित की गई थी।