शहर की चरमराती यातायात व्यवस्था अक्सर सुर्खियां बनती हैं, लेकिन इसे दुरुस्त करने के प्रयास कम ही होते हैं। अवंती चौक से भटेरा रोड पर पसरे अतिक्रमण को लेकर विधायक गौरीशंकर बिसेन के एक निर्देश के बाद जहां रविवार को प्रशासनिक अमला छुट्टी के दिन भी नापझोंक की कार्रवाई करता दिखा, तो वहीं कालीपुतली चौक से राजघाट चौक वाला मार्ग आज भी अतिक्रमण का दंश झेल रहा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह विधायक श्री बिसेन की पहल पर भटेरा रोड को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कार्रवाई की जा रही है, उसी तरह कालीपुतली चौक से एसबीआई रोड, राजघाट चौक, महावीर चौक होते गुजरने वाले मार्ग को भी अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहिए ताकि अक्सर होने वाले हादसों को रोका जा सके तथा चालकों को अपने वाहन निकालने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। दरअसल, इस मार्ग में सड़क किनारे दुकानदार सड़क छोर तक अपनी दुकान सजा बैठे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के आगे सामान के सैंपल, पोस्टर, होर्डिंग लगा रखे हैं, जिससे सड़क पर कब्जा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मेन रोड शहर की व्यस्ततम रोड में से एक है, जहां से सुबह होते ही यातायात का दबाव बढ़ने लगता है। गुजरी बाजार के कारण इस मार्ग पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ रहती है। इस मार्ग में पार्किंग जोन के अभाव के चलते लोग अपने वाहन सड़क किनारे ही खड़ा करते हैं। नतीजा- जाम
लोगों का कहना है कि जिस तरह प्रशासन ने अवंति चौक से भटेरा मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर सख्ती दिखाई है, उसी तरह मेन रोड सहित अन्य मार्गों पर भी दिखाना चाहिए, ताकि लोगों को शहर के अंदर सुगम और सुलभ यातायात मिल सके। मेन रोड में बिगड़ते यातायात की बड़ी वजह कारोबारियों द्वारा सड़क छोर तक दुकान बढ़ाना है, जिस पर प्रशासन को नप्ती की कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाना चाहिए।