१२ फरवरी को विधायक प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष का जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। वही देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मैव कर लुत्फ उठाने के साथ ही अन्य कार्यक्रम में शिरकत की गई। सभी कार्यक्रम में नगर सहित क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से ही विधायक जायसवाल अपने निवास पर उपस्थित रहे जहां उनके समर्थक पहुॅचकर बधाई देते रहे। इस दौरान उन्होने अपने समर्थकों के साथ गुप्तरूप से चर्चा की साथ ही उन्होने समर्थकों के उपहार ग्रहण किया। उन्होने बधाई देने के सिलसिले को अपने निवास में लगभग दोपहर १२ बजे तक प्रारंभ रखा तत्पश्चात वे अपने कार्यालय की और रवाना हो गये जहां कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
निवास स्थान में कटा केक
सर्वप्रथम विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने आवास में प्रात:काल पूजा पाठ कर अपने माता पिता को श्रृध्दांजिल अर्पित की और सीधे जनता के बीच पहुॅचकर उनकी शुभकामनाऐं ली। इस दौरान उनकी पत्नी पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल उनके संग संग रही। उन्होने अपने इष्ट मित्रों से मुलाकात की वही ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र से आये उनके समर्थकों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कहीं।
काफिला पहुॅचा विधायक जनसंपर्क कार्यालय
यहा यह बताना लाजमी है की विधायक जायसवाल जब प्रोटोकाल के तहत अपने निवास से विधायक जनसपंर्क कार्यालय पहुॅचे तब उनका स्वागत जगह जगह हुआ है और समर्थकों ने उनके दीद्यार्यु होने की कामना की। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल अपनी गाड़ी से उतरकर सभी समर्थकों का अभिवादन करते हुये उनसे अपने कार्यालय पहुॅचने की बात कहीं।
विधायक प्रदीप जायसवाल के कार्यालय में हुआ जश्र
विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल जब अपने जयस्ंतभ चौक स्थित कार्यालय पहुॅचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही केक काटकार उन्होने अपने समर्थकों व शुभचिंतको को शुभकामनायें दी साथ ही उनका स्वयं के हाथों से मुॅह मीठा कराया।
इसी तरह देवधर मैदान में भी कटा केक
इसी तरह देवधर फाईनल मुकाबले के बीच में भी उनके समर्थकों ने उनसे केक कटवाकर खुशियां मनाई। जहां पर अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ मिलकर केक काटा वही समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर गंभीर का किया स्वागत
इसके बाद श्री जायसवाल के समर्थक का काफिला पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की नागपुर से अगवानी करते हुये उन्हे विधायक निवास में लेकर गये। जहां विधायक जायसवाल के द्वारा पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का स्वागत कर दोनो ने एक में एक का मुॅह मीठा कराया और सांसद गंभीर ने उन्हे जन्मदिवस की बधाई दी जहां पर अपार समुदाय उपस्थित रहा।
गौतम गंभीर के साथ किया विधायक जायसवाल ने भूमिपूजन
इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल के काफिले ने नगर पालिका परिषद वारासिवनी के द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होने अपनी व विभिन्न निधियों से नगर को सौगात दी। यह कार्यक्रम नगर के हृदय स्थल दीनदयाल चौक स्थित गांधी बाल उद्यान में हुआ। इस दौरान उनके साथ अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, नपा उपाध्यक्ष प्रिती संतोश शिव व उनके समर्थक पार्षद उपस्थित रहे।
३२ कार्यो का किया भूमिपूजन
इस अवसर पर विधायक जायसवाल ने वार्ड नं.१ से १५ तक विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली, सीसी रोड़, इंडोर स्टेडियम के लिये पूल टेबल, गांधी बाल उद्यान के लिये ट्राय टे्रन, नपा के लिये २ आटो टेंपर, १ एनिमल केचर और १ मिनि फायर ब्रिगेड करीब ढ़ाई करोड़ की निधि से अन्य कार्य व नगर विकास की आधारशिला रखी।
दीनदयाल चौक पर भी हुआ जोरदार स्वागत
यहा यह बताना लाजमी है की विधायक प्रदीप जायसवाल व क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर का दिनदयाल चौक पर समाजसेवी कैलास दुल्हानी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने जहां विधायक जायसवाल व श्री गंभीर को शाल श्रीफल भेंट किया वही विधायक जायसवाल के समर्थकों नेे जमकर नारेबाजी करते हुये उन्हे दीघार्यु होने की भगवान से कामना की।
जबलपुर के सिर बंधा ताज – नागौद की दी शिकस्त
खनिज निगम अध्यक्ष Óमध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल संरक्षण एवं मार्गदर्शनÓ मे चल रहे ऑल Óइंडिया देवधर ट्रॉफी २०२३ के २९ वर्ष १२ फरवरी के दिन नागोद और जबलपुर के बीच खेला जा रहे मैच के अतिथि त्रिलोक कोचर, उत्कर्ष सिटी के प्रोपराइटर श्रीमती रीना कासल, उत्कर्ष कासल और शिवा कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट के प्रोपराइटर सक्षम सुराना, अभय सेठिया, डॉ विवेक त्रिपाठी, Óइंजीनियर प्रवीण शुक्ला उपस्थित रहे सभी आये हुए अतिथियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प हार से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें फ ाइनलÓ के लिए शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय गान के पश्चात मैच प्रारंभ किया गया।ं जबलपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जबलपुर की ओर से आये बल्लेबाज सोहेल मसूद और अंकुश सिंग ने पारी की शुरुआत की सोहेल मसूद ८ रन और अंकुश सिंग ने २६ रन बनाकर आउट हुये। अगले बल्लेबाज भूपेंद्र यादव ने ३६ बालों पर ४ चौके और ४ छक्कों की मदद से ४२ रन का योगदान दिया और पारी को संभाला बल्लेबाज सलमान बेग ने शानदार पारी खेली और 17 बालों पर 4 चौके और ४ छक्कों की मदद से ४० रन बनाए उन्होंने चारों तरफ अपने शॉट खेले जिसकी तारीफ हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने की सलमान बैग ने मैच के अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाएं और स्कोर को १६५ रन पर पहुंचाया। नागौद के बालर गुड्डू ने ४ ओवर में १४ रन देकर दो विकेट प्राप्त किये, अभिषेक मिश्रा ने ४ ओवर में ३८ रन देकर दो विकेट प्राप्त किये अंकित परिहार ने ४ ओवर में ३१ रन देकर ३ विकेट प्राप्त किये। १६६ रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागौद की ओर से बल्लेबाज प्रवीण राठौड़ और अंकित परिहार ने पारी की शुरुआत की लेकिन नागोद की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, प्रवीण राठौड़ ८ बॉल पर ९ रन बनाकर आउट हो गये और अंकित परिहार ८ बालों पर ५ रन बनाकर आउट हो गये, अगले क्रम में आकाश सिंग ने ३३ बॉल पर छह चौके की मदद से ३९ रन बनाये और अभिषेक सिंग ने ३४ बालों पर ४ चौके और दो छक्कों की मदद से ४८ रन बनाये यह मैच रोमांचक होता गया अंतिम ओवर में जीत के लिये २५ रन बनाना था लेकिन वह जबलपुर की शानदार गेंदबाजी के चलते नहीं बन पाये और २० ओवर में ८ विकेट खोकर १५८ रन ही बना पाया इस मैच में जबलपुर १३ रन से विजयी रहा। जबलपुर की ओर से सूरज ने ४ ओवर में २६ रन देकर ४ विकेट प्राप्त किये और सनी ने ४ ओवर में २६ रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। सूरज को मैन ऑफ दॉ मैच घोषित किया गया जिसे श्री फ र्नीचर की ओर से १००० रूपये की राशि प्रदान की गई।
मेरा सपना हर खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाये – विधायक जायसवाल
इस दौरान विधायक जायसवाल ने उपस्थित मैदान में दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा की यह आयोजन बीते २९ वर्ष से सतत रूप से जारी है। हम अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को हर खेल में खेलते देखना चाहते है। हमारा उद्देश्य यही है की ग्रामीण व नगर की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जाये। मेरी भी टिकिट कट गई थी लेकिन मैने कभी हार नही मानी और मैने सतत रूप से प्रयास किया और आप सबके आर्शीवाद से विधायक बना। में यह भी चाहता हूॅ की जिस दिन हमारे क्षेत्र का खिलाड़ी क्रिकेट जगत में रणजी व भारत का प्रतिनिधित्व करेगा उसी दिन मेरा सपना साकार होगा। हमने हमेशा हर खेल व चाहे हॉकी, फुटबॉल, बेडमिंटन या क्रिकेट सभी में प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। वही उन्हे हर संभव मदद भी की जा रही है। मुझे गर्व है की आज देवधर क्रिकेट के फाईनल में दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हुये है। आगामी समय में देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता को एक नया स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। विधायक जायसवाल ने कहा की खिलाड़ी काफी हारता नही है में भी एक खिलाड़ी था जिसका परिणाम यह है की आपके आर्शीवाद से में जीत गया।
आपके बीच का ही खिलाड़ी ही अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई देगा – गंभीर
अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी इसका मुझे पूरा विश्वास है और देश का नाम रोशन करेगी। महिला क्रिकेट टीम विश्व कप का फ ाईनल जरूर जीतेगी पाकिस्तान सिर्फ मुकाबला है वल्र्ड कप जीतना लक्ष्य हैं। मुझे विश्वास है कि जिस तरह महिलाओं ने पूर्व में प्रदर्शन किया है तो वह फि र और अच्छा प्रदर्शन करेगी। यहां जो प्यार मिला उसके लिए आपका धन्यवाद और वक्त मिला तो आएंगे क्योंकि अगले वर्ष हमारा भी चुनाव है। श्री गंभीर ने कहा कि जबलपुर को बधाई देता हूं कि यह टूर्नामेंट जो २९ वर्ष से आयोजित करवा रहे हैं जबलपुर की टीम जैसे यहां जीती है। मुझे पूरा विश्वास है कि विधायक प्रदीप जायसवाल ने जैसा बोला है तो आने वाले समय में ऐसे टूर्नामेंट यहां होते हैं तो फि र कोई बड़ी बात नहीं है कि आने वाले समय में यहाँ से आपके बीच का ही कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी या भारत का नेतृत्व करते देखा जायेगा।
गौतम गंभीर व विधायक जायसवाल ने किया पुरूस्कार का वितरण
विजेता बनी डब्ल्यूसीआर जबलपुर को १,५१,११ रूपये एवं चमचमाती हुई ट्राफ ी वही उपविजेता बीसीसीएल नागौद को १,०१००१ रूपये नगद एवं चमचमाती हुई ट्राफी गौतम गंभीर एवं प्रदीप जायसवाल सहित अतिथियों के हस्ते प्रदान किया गया । वही व्यक्तिगत पुरूस्कारों मे बेस्ट बेट्समेन आकर्ष सिंग नागौद, बेस्ट गेंदबाज अभिषेक मिश्रा नागौद, मेन ऑफ दॉ फाईनल सूरज जबलपुर, बेस्ट विकेट कीपर रजनीश मिश्रा नागौद, मेन ऑफ दॉ टेर्नामेंट अंकुश सिंग नागौद एवं बेस्ट फि ल्डर अभिषेक गौर जबलपुर को दिया गया । इस दौरान प्रथम पुरूस्कार कॉसल घराना की और से १ लाख ५१ हजार की राशि श्रीमती रीना कासल व द्वितीय पुरूस्कार की राशि १ लाख १ हजार की तरूण सुराना की और से प्रदान की गई है। इसके अलावा अन्य अतिथियों के द्वारा भी इस प्रतियोगिता में राशि प्रदान की गई है।
देर शाम देवधर क्रिकेट फाईनल का मैच व पुरूस्कार वितरण होने के बाद विधायक प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष द्वारा दीनदयाल चौक में स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उनके द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्ट्रीट लाईट की बटन को दबाया गया जिससे जिन स्थानों पर जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाईट नही थी उन स्थानों पर रौशनी जगमगा गई। जिसमें श्री जायसवाल ने कहा की इसके बाद जल्द ही रामपायली व कटंगी रोड़ में स्ट्रीट लाईट प्रारंभ होगी वही १ करोड़ की राशि और शासन से आने वाली है जिसमें नगर की कुछ सड़के जो छूट गई है उनका भी निर्माण कराया जायेगा।