वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा में पिछले एक सप्ताह से नल जल योजना पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। जहां पर ग्रामीण जन पानी के लिए त्राहि त्राहि करते नजर आ रहे है। जिन्हें करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर नदी के पास स्थित जल स्रोत कुआं से पानी लाकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। यह नल जल योजना बंद होने का कारण विद्युत कनेक्शन कट जाना बताया जा रहा है। जिसके कारण ग्राम की सभी नल जल योजना बंद पड़ी हुई है जिसमें ठेकेदार के द्वारा पूर्व के कनेक्शन में ही बिना पंचायत को योजना हेंडओवर किये ही कनेक्शन कर दिया गया है। जिसके बाद ३ लाख ५० हजार रुपए के आए बिजली बिल पर पंचायत और ठेकेदार आमने सामने है। जिसमें ठेकेदार पंचायत को बिजली बिल भरने और पंचायत ठेकेदार को बिजली बिल भरने के लिए कह रही है। हालांकि दोनों के द्वारा वर्तमान तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने से एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नल जल योजना बंद पड़ी हुई है। ऐसे में ठेकेदार की मोटर बंद करने से पंचायत की योजना भी बंद है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा नल जल योजना का सफ ल संचालन करने की मांग की जा रही है।
ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को नही मिल रहा पानी – राजू निमजे
ग्रामीण राजू निमजे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि पानी की समस्या इस प्रकार है कि पहले यहां पर एक दिन बाद पानी दिया जाता था। अभी नई योजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है जिसका ३ लाख रुपए करीब का बिजली बिल आया है जो भुगतान नहीं किया गया है। नल कनेक्शन भी नहीं हुए हैं वह पंचायत को भरने बोल रहा है यह योजना हैंडओवर नहीं हुई है। हमारे गांव की माता बहने युवा बहुत परेशान है जो दुर से पानी लाने जा रहे हैं योजना में पूरी अव्यवस्था है जगह जगह पाइप खुले हुए हैं पानी व्यर्थ बह रहा है। नदी में भी जलस्तर कम हो गया है हम चाहते हैं कि हमें पानी की व्यवस्था घर बैठे की जायें।
नल जल योजना बंद होने से लोगों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है – केशवराव पराते
ग्रामीण केशवराव पराते ने बताया कि हमारी सबसे बड़ी समस्या पानी की है जो पाइपलाइन बिछाई गई है वह बंद पड़ी हुई है अभी यह योजना ग्राम पंचायत को नहीं दी गई है। पंचायत कहती है कि जब हमें योजना मिलेगी तब नियमित पानी देंगे सरपंच से इस संबंध में चर्चा भी हुई है वर्तमान में योजना अधूरी है। नदी के पास से बच्चे, महिलायें सभी पानी लेकर आ रहे हैं लोगों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है फि र भी १ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों को पानी की बहुत ज्यादा समस्या है – अंजनी पंचेश्वर
ग्रामीण अंजनी पंचेश्वर ने बताया कि नल जल योजना का पानी आ नहीं रहा है रस्सी बाल्टी लेकर कुएं पर जा रहे हैं। एक से डेढ़ किलोमीटर जाना होता है सुबह गांव के सभी लोग जाते हैं घर में जो नल लगे हुए हैं वह बंद है। ऐसी स्थिति है कि ८ दिन पानी मिलता है ८ दिन बंद रहता है अभी एक सप्ताह हो गया बंद है। शिकायत सरपंच को तो नहीं की है परंतु उन्हें भी स्थिति पता है जब हम हर महीने रुपये देते हैं तो हमें पानी मिलना चाहिए। घर पर पानी की बहुत जरूरी आवश्यकता होती है अभी गर्मी का मौसम आ गया है।
ठेकेदार नही कर रहा ३.५० लाख रूपये बिजली का भुगतान – किशोर तामेश्वर
सरपंच प्रतिनिधि किशोर तामेश्वर ने बताया कि हमारे गांव में नदी है फि र भी पानी की समस्या हर बार बनी रहती है । बोर १० बार बोर किया वह भी सफ ल नहीं हो पाए है नई योजना बनी है। ठेकेदार ६ महीने से पानी दे रहा है बिजली का ३.५० लाख रूपये का बिल आया है उसे हम कैसे दे सकते हैं। योजना हैंडोवर हुई नहीं है इसके लिए पीएचई और सीईओ जनपद पंचायत को बताएं है अभी एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है। जनता परेशान है पंचायत के द्वारा जो पुरानी योजना है उसका बिजली बिल हर महीने पटाया जा रहा है । इन्होंने पुरानी योजना में ही अपना कनेक्शन जोड़ दिया इनके कारण पूरी योजना बंद पड़ी है। जिससे ग्राम के करीब १०० कनेक्शन प्रभावित हुए हैं अधिकारियों से चर्चा की गई थी तो उन्होंने मंगलवार को बैठक रखी है निराकरण के लिए।