मेहंदीवाड़ा में रूका टंकी निर्माण

0

मेहंदीवाड़ा अंर्तगत आने वाले वार्ड नं.१ में जल रहा नल जल योजना का कार्य १ माह से रूका हुआ है। इस वार्ड के लिये पीएचई विभाग ने बकायदा टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है मगर ठेकेदार ने इस टंकी निर्माण को छोडऩे की बात कहीं जा रही है। ठेकेदार द्वारा क्यों कार्य को अधूरे में छोड़ा है फिलहाल यह स्पष्ट नही है। मगर इस वार्ड में रहने वाले लोगों के माथे पर बल पड़ गया है। उनका कहना है की आगामी दो से तीन माह बाद पुन: गर्मी का मौसम आ जायेगा ऐसे में उन्हे फिर से एक बार पीने की पानी समस्या से जूझना पड़ेगा।

४० से ५० दिन से रूका हुआ टंकी निर्माण – दिलीप मलगाम

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये दिलीप मलगाम ने बताया की लगभग ४० से ५० दिन हो गये टंकी का निर्माण कार्य बंद है। ग्राम में पाईप लाईन तो बिछ चुकी है मगर टंकी का निर्माण अगर शीघ्र प्रारंभ नही हुआ तो हमें इस बार भी गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझाने के लिये अन्य स्त्रोतों पर आश्रित होना पड़ेगा। मगर हमारे वार्ड नं.१ में मीठा पानी नही है ऐसे में हेडपंप से जो पानी प्राप्त होगा उसके सहारे ही हमें गर्मी का मौसम काटना पड़ेगा। हालांकि अधिकांशता हेड़पंप अभ्रक युक्त पानी उगल रहे है।

वार्ड में पानी की समस्या लंबे समय से – गुनेश कटरे

वही राईस मिल संचालक गुनेश कटरे ने बताया की इस वार्ड में पानी की काफी समस्या है। उनकी मिल में इसी वार्ड के कई लोग कार्य करते है। जो पानी की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में टंकी का कार्य रूकने की वजह से उन्हे काफी चिंता हो रही है। विभाग को इस और ध्यान देना चाहिये और टंकी का निर्माण कार्य शीघ्रताशीघ्र प्रारंभ करवाते हुये पूर्ण करवाना चाहिये। श्री कटरे ने बताया की मेहंदीवाड़ा का यह वार्ड नं.१ अभी से नही जब से उन्होने यहां राईस मिल खोली है तभी उन्होने इस वार्ड की समस्या को जाना है। वे शासन प्रशासन से यह मांग करते है की टंकी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये।

शुरू होगा शीघ्र ही टंकी निर्माण – एसडीओं

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सूर्यप्रकाश सूर्यवंशी से दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होने बताया की जो ठेकेदार टंकी कार्य में लगा है उसके कर्मचारी उत्तर प्रदेश व बिहार के है जो किसी कार्य से अपने अपने घर गये है। वे ठेकेदार से इस संबंध में चर्चा करेंगे और टंकी का शीघ्र निर्माण करवायेंगे। हालांकि टंकी लगभग लगभग बन चुकी है। वही उन्होने इसी वार्ड नं.१ के हेडपंप भी सुधार दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here