जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा में 4 नवंबर को बटालियन ने मार्च पास्ट कर शांति बनाए रखने का संदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी विधानसभा चुनाव अपने समर में पहुंचने लगा है ऐसी स्थिति में मतदान की तिथि समीप आती जा रही है ऐसे में पुलिस प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए हर प्रयास किया जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार पुलिस बल और बाहर की बटालियन क्षेत्र में तैनाती के लिए पहुंचने लगी है। इसी कड़ी में 4 नवंबर को बटालियन की दो बस वारासिवनी थाने में उपस्थिति देने के लिए पहुंची जिसे थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान अपने साथ लेकर ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा पहुंचे जहां बटालियन के द्वारा ग्राम के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों का भ्रमण कर शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। इसके बाद यह बटालियन पुलिस के द्वारा अधिग्रहित किए गए भवन में पहुंची जहां पर उसे पुलिस के द्वारा रुकवाया गया।