मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

0

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पूरे मध्यप्रदेश में 1 नवंबर को मनाया जाता है इसी कड़ी में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर के करीब 3 सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया। यह मैराथन दौड़ नगर के मूलना स्टेडियम से प्रारंभ हुई जो अंबेडकर चौक, कालीपुतली चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए मुलना स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ऐसे खेल आयोजन अनुशासन सिखाते हैं यह आपके जीवन में नई ऊर्जा देगा ताकि अपने जीवन में ऊंचाइयों को हासिल कर सके। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अच्छे कार्यों के लिए अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना है ताकि आप अपने जिले के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सारे राज्यों का पुनर्गठन हुआ, उसके बाद मध्यप्रदेश 1 नवंबर 1956 में बना। इस दिन को पूरे मध्यप्रदेश में उत्सव के रूप में मनाया जाता है कोई भी राष्ट्र या राज्य का निर्माण होता है तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान युवा शक्तियों का होता है।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है पिछले 1 हफ्ते से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here