मैराथन दौड़ में दौड़े 115 धावक

0

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में वन विभाग के द्वारा लोगों में वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर जागरूक करने की मंशा से रविवार की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 1 सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए दौड़ लगाई।

यह मैराथन दौड़ वैनगंगा नदी के समीप डेंजर रोड से शुरू हुई जो डेंजर रोड होते हुए जागपुर घाट पहुंची, यहां से सेन चौक होते हुए अंबेडकर चौक काली पुतली चौक जयस्तंभ चौक होते हुए रेंजर कॉलेज मैदान पहुंचकर दौड़ समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ के अवसर पर वन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मैराथन दौड़ के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य वन संरक्षक एन पी सेंगर ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक सभी विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत वन विभाग के द्वारा वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने मैराथन दौड़ सभी जिलों में आयोजित की गई है। यहां आयोजित मैराथन दौड़ में 115 धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें से करीब एक दर्जन छात्राएं भी शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here