खेती के कार्यों में कई तरह की मशीनें इस्तेमाल की जाती हैं और उन सभी मशीनों में ट्रैक्टर एक केंद्रबिंदु की तरह है। आज इसके बिना बड़े स्तर पर खेती करना और उत्पादकता को बढ़ाना संभव नहीं है। अगर ट्रैक्टर खेत में है तो यह कई तरह का काम करता है जैसे जुताई, बुवाई, गिली जुताई (पडलिंग), निराई और कटाई। इसके उपरांत जब फसल की कटाई होती है और वो मंडी पर जाने के लिए तैयार हो जाती है, तब ट्रैक्टर ही इसके परिवहन का महत्वपूर्ण साधन होता है। यह न केवल कृषि कार्य में सहायक है बल्कि फ़सल, ईंट, पत्थर, रोड़ी, मिट्टी, पानी के टैंकर की ढुलाई जैसे कार्यों को भी करता है, बर्शते ट्रैक्टर जबरदस्त और शक्तिशाली हो। खेती और ढुलाई के अलावा ट्रैक्टर अनेक प्रकार के कमर्शियल कार्य करने में भी सार्थक है जैसे डोज़र, लोडर, पोस्ट होल डिगर, कम्प्रेस्सर इत्यादि। इस मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी टैफे बहुत अग्रसर है।
टैफे के मैसी फ़र्ग्यूसन ब्रांड के ट्रैक्टर परिष्कृत व अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार अंतर्राष्ट्रीय स्टाइलिंग, बेजोड़ उपयोगिता, बहुमुखी प्रदर्शन, और अनेकों कार्यों को करने का दम-ख़म रखते हैं। और बात की जाए आराम, सुरक्षा, सर्विस सपोर्ट, डीज़ल की बचत और रीसेल मूल्य की, तो इन मामलों में भी मैसी की कोई बराबरी नहीं।मैसी फ़र्ग्यूसन में ऐसी कई ट्रैक्टर रेंज हैं, जो किसानों और छोटे ग्रामीण उद्यमियों की ज़रूरतों को बखूबी पूरा करते हैं, जिससे उत्पादन बढ़े और मुनाफा ज़्यादा हो। इसमें ‘डायनाट्रैक’ ट्रैक्टरों की उन्नत रेंज, मैगनाट्रैक, मैक्सप्रो, और स्मार्ट सीरीज़ शामिल हैं, जो बहुमुखी कार्य करने के लिए सर्वोत्तम हैं। आधुनिक तकनीक, अधिकतम शक्ति और प्रगतिशील सुविधाओं से भरपूर ये सभी ट्रैक्टर अपनी ख़ास विशेषताओं के लिए मशहूर हैं। आइए उन्हीं के बारे में जानते हैं।