मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पिता पुत्र घायल

0

बालाघाट /सालेटेकरी पुलिस चौकी क्षेत्र में दमोह रोड पर ग्राम अचानकपुर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से मोटरसाइकिल में सवार पिता पुत्र मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। दोनों घायल गणपत पिता रायसिंह शादीपांचे 40 वर्ष और उसके बेटे राजू पिता गणपत शादीपांचे 19 वर्ष दोनों ग्राम डोंगरिया चौकी सालेटेकरी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गणपत शादीपांचे अपने बेटे राजू के साथ खेती किसानी करते हैं। 31 अक्टूबर को दोपहर में गणपत शादीपाचे पने बेटे राजू के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम कचनारी कपड़ा खरीदने के लिए आए थे और कपड़ा खरीदने के बाद दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल में कचनारी से अपने गांव डोंगरिया जाने निकले थे। तभी दमोह रोड अचानकपुर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। दोनों घायल पिता पुत्र को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था ।जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here