मलाजखंड रेहंगी रोड़ पर हुई दुर्घटना
जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत रेहंगी रोड पर मोटरसाइकिल की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बिरसा अस्पताल से भिलाई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक युवक जय किशन पिता मुरलीधर पटले 19 वर्ष ग्राम पोनी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी की रात्रि 10 बजे करीब जयकिशन घर में खाना खाने के बाद अपने घर से पैदल घूमने निकला था। मोहगांव से रहेंगी रोड पर पैदल जाते समय पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने जय किशन को ठोस मार दी। मोटरसाइकिल की ठोकर से जयकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयकिशन को उसके परिजन बेहतर उपचार हेतु छत्तीसगढ़ के भिलाई के हॉस्पिटल ले जा रहे थे। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।