वारासिवनी रोड गर्रा पुराने टोल नाका के पास मोटरसाइकिल रोड़ किनारे गड्ढे में जाने से गिरे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई । यह घटना 10 अप्रैल के शाम 7:50 बजे हुई। इस मोटरसाइकिल सवार युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिला अस्पताल पुलिस ने इस अज्ञात युवक की लाश जिला अस्पताल के फ्रिजर में सुरक्षित रखवा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की शाम जब 108 एंबुलेंस की ईएमटी रेखा भोयर अपने पायलट दिनेश इड़पाचे के साथ एंबुलेंस लालबर्रा से बालाघाट आ रही थी । शाम7. 50 बजे करीब गर्रा स्थित पुराने टोल नाका के आगे बालाघाट रोड पर बालाघाट की ओर से गर्रा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल अचानक रोड किनारे गड्ढे में चली गई और यह मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल से उछलकर नीचे गिरा और घायल बेहोश हो गया था। इस घटना को देख 108 एंबुलेंस के पायलट दिनेश इड़पाचे ने अपनी एंबुलेंस रोकी। ई एम टी रेखा भोयर ने इस घायल बेहोश युवक को एंबुलेंस में रखवा कर और प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल लाये किंतु इस युवक की मौत हो चुकी थी। इस युवक की मौके पर पहचान नहीं हो पाई और जिला अस्पताल लाए जाने के बाद भी इसे कोई पहचान नहीं पा रहा था। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले और आरक्षक विक्रम शर्मा ने इस अज्ञात युवक की लाश जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 11 अप्रैल को किया जाएगा। जिसके परिवार वालों की खोजबीन की जा रही है