बालाघाट गोंदिया रोड ग्रामीण थाने के ठीक सामने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक ने वाहन चेकिंग से बचनेऔर भागने जानबूझकर मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग में लगे सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा पर चढ़ा दी। यह घटना 11 जुलाई की शाम 5:30 बजे करीब है। इस घटना में घायल सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा को ग्रामीण थाना के पुलिस कर्मचारियों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा की हालत गंभीर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई शाम 5:30 बजे करीब गोंदिया रोड ग्रामीण थाने के ठीक सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग में सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारी थाने के सामने वाहन चेकिंग में लगे हुए थे। तभी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक बालाघाट की ओर से पहुंचे । मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने वाहन चेकिंग से बचने के लिए मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाते हुए लाया और भागने के चक्कर में सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा पर जानबूझकर मोटरसाइकिल चढ़ा दी मोटरसाइकिल की जबरदस्त ठोकर लगने से सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा सिर हाथ पैर में गंभीर चोट लगने से घायल बेहोश हो गए ।बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा पर मोटरसाइकिल चढ़ाने के बाद दोनों युवक भाग रहे थे जिन्हें अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिए। इस घटना के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले थाने में थे जो तुरंत मौके पर पहुंचे जिन्होंने अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ घायल सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा को वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। इस मामले में मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध धारा 332 भादवि के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मोटरसाइकिल चालक ने जानबूझकर सब इंस्पेक्टर पर मोटरसाइकिल चढ़ाई- ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले
ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि ग्रामीण थाने के सामने वाहन चेकिंग चल रही थी तभी एक मोटरसाइकिल चालक ने वाहन चेकिंग में लगे सब इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा पर जानबूझकर मोटरसाइकिल चढ़ा दी। घायल सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है