बालाघाट/ परसवाड़ा थानांतर्गत मंडला रोड पर स्थित ग्राम खर्रा घोड़ादेही तिराहा के मोड़ में तेजरफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक युवक आकाश उर्फ लखन पिता सोनसिह मरावी 29 वर्ष ग्राम बोरिया थाना बम्हनी जिला मंडला निवासी है। 8 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों युवक ग्राम खापाखेड़ा से अपने घर जा रहे थे। परसवाड़ा पुलिस ने इस युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश उर्फ लखन मरावी बेंगलुरु में ड्राइवरी करता था। जिसके परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है और वे खेती किसानी करते हैं। दीपावली त्योहार में आकाश मरावी अपने गांव बोरिया बम्हनी आया था। 18 नवंबर4, 5 बजे करीब आकाश मरावी अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम खापाखेड़ा परसवाड़ा अपनी बड़ी मां के घर मेहमानी में आया था और खाना खाने के बाद रात्रि करीब 11:00 बजे आकाश मरावी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल खापाखेड़ा से अपने गांव बोरिया जाने निकला था ।तभी मंडला रोड खर्रा घोड़ादेही तिराहे के मोड़ में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में आकाश मरावी की मौके पर मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। खबर मिलती ही परसवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक आकाश मरावी का शव परसवाड़ा के अस्पताल में लाये। 19 नवंबर को सहायक उप निरीक्षक झम्मूलाल सैयाम ने मृतक आकाश मरावी का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं और धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।