जिला अस्पताल समीप पानी की टंकी के पास मोटरसाइकिल सवार 2 पुलिस कर्मचारियों ने तीन युवकों को हाथ बकको से मारपीट कर दिया है पुलिस द्वारा की गई पिटाई में एक युवक ओसाम खान पिता मकसूद खान 21 वर्ष वार्ड नंबर 12 बूढ़ी बालाघाट निवासी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओसाम खान कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है जिसकी वार्ड नंबर 12 बूढ़ी में किराना दुकान है। जिसके पिता मकसूद खान वाहन चालक है। ओसाम खान बूढ़ी में अपनी नानी के घर में रहता है और उसके माता-पिता मोतीनगर में रहते हैं। बताया गया है कि 1 मार्च को और ओसाम खान अपने दोस्त ऋषि वराडे और रोशन बिहारी के साथ मोटरसाइकिल में मोती नगर अपना घर गया था और वहां से रात्रि 12:30 बजे करीब तीनों मोटरसाइकिल में अपने घर लौट रहे थे वही जिला अस्पताल में ओसाम खान का रिश्तेदार की मौत होने पर उनसे मिलने भी जिला अस्पताल जा रहे थे। जब तीनों युवक मोटरसाइकिल से जयस्तंभ चौक से जिला अस्पताल तरफ आ रहे थे। तभी मोटरसाइकिल में सवार 2 पुलिस कर्मचारी पीछा करते हुए आए और जिला अस्पताल समीप पानी टंकी के पास पुलिस वालों ने उन्हें रोके और बोले कि दारू पीकर कहां से झगड़ा लड़ाई करके आ रहे हो ओसाम खान ने उन्हें बोला कि दारू नहीं पिए हैं एक पुलिस कर्मचारी ने ऋषि वराडे का मुंह सुंधा और बोला कि जब दारु नहीं पीए हो तो बहस क्यों कर रहे हो तभी दोनों पुलिसवालों ने तीनों युवक को हाथ बुकको से मारपीट करने लगे। एक पुलिस वाले ने हाथ में रखे लकड़ी के डंडे से ओसाम खान को मारपीट किया जिसके उसके गाल कट गया और आंख में चोट आई। जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मचारी वहां से चले गए। पुलिस कर्मचारियों द द्वारा की गई मारपीट में ओसाम खान कुछ उठाने से उसे से रात्रि में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारियों ने ओसम खान का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवा दी है