मोटरसाइकिल से 50 हजार रुपए चोरी

0

भरवेली थाना अंतर्गत बालाघाट रोड़ आवलाझरी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल में टंगे 50 हजार रुपयों से भरा थैला मोटरसाइकिल में सवार 3 युवक चोरी करके फरार हो गए। भरवेली पुलिस ने अनिल पारधी 41 वर्ष वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
16 जनवरी को अनिल पारधी अपनी मोटरसाइकिल में कलेक्शन के लिए सरेखा से बघौली होते हुए अमेंडा, सुरवाही, धनसुआ, टेकाड़ी, मानेगाव, हीरापुर, भरवेली गए थे। जिन्होंने 50 हजार रुपये का कलेक्शन किये थे और थैला में रखे थे ।थैले में 50 हजार रुपये का थैले में रखा हुआ था।

शाम 7:30 बजे अनिल पारधी भरवेली से बालाघाट के लिए मोटरसाइकिल के निकले थे आवलाझरी पेट्रोल पंप के करीब विश्वकर्मा मंदिर के पास ग्राम ट्वेझरी चौक में अनिल पारधी के पास रोका इसी दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात लड़के बालाघाट की ओर से आए और मोटरसाइकिल के हैंडल में टँगा 50 हजार रुपयों से भरा थैला निकाल कर भागने लगे तभी अनिल पारधी उनकी और लपके लेकिन वे विकलांग होने से दौड़ नहीं सके।

18 जनवरी को रिपोर्ट करने भरवेली पुलिस थाना पहुंचे ।भरवेली पुलिस ने अनिल पारधी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवक के 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपी की तलाश शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here