मलाजखंड थाना अंतर्गत बैहर रोड पोनी और बंजारी टोला के बीच मोटरसाइकिल ने स्कूटी को ठोस मार दी इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी में सवार हायर सेकेंडरी स्कूल पाथरी के प्रिंसिपल पीके पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही उनकी पत्नी घायल हो गई जिसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया है 29 मार्च को 3:00 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब प्रिंसिपल श्री पांडे बंजारी मंदिर से पूजा करके पोनी लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल पाथरी के प्रिंसिपल पीके पांडे मूल रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिनका परिवार लखनऊ में ही रहता है पीके पांडे अपनी पत्नी के साथ पोनी मलाजखंड में रहते थे और प्रतिदिन मोटरसाइकिल से अपने स्कूल पाथरी आना-जाना करते थे बताया गया है कि 29 मार्च को 3:00 बजे करीब पीके पांडे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बंजारी मंदिर बंजारी टोला पूजा करने गए थे और पूजा करने के बाद दोनों पति-पत्नी स्कूटी से बंजारी मंदिर से अपने घर पोनी लौट रहे थे। तभी पोनी के पास ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल स्कूटी को ठोस मार दी मोटरसाइकिल की जबरदस्त होकर से स्कूटी में सवार श्री पांडे और उनकी पत्नी घायल हो गए दोनों घायल को बिरसा की अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से गंभीर रूप से घायल श्री पांडे को उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था किंतु उकवा के आसपास ही उनकी मौत हो गई जिन की लाश पुनः बिरसा अस्पताल लाई गई। प्रिंसिपल श्री पांडे की लाश बिरसा के अस्पताल में सुरक्षित रखवा दी गई है जिसका पोस्टमार्टम 30 मार्च को किया जाएगा