मोटर साईकिल की टक्कर से साईकिल सवार छात्रा घायल

0

मोटर साईकिल की टक्कर से एक साईकिल सवार बालिका घायल हो गई वही मोटर साईकिल सवार को भी चोट आयी है। दोनों को उचित उपचार के लिये शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा ७ सितंबर की दोपहर १ बजे के करीब दीनदयाल चौक में उस समय हुआ जब बालिका छवि नेतलाल बिसेन साईकिल से अपने मामा के घर कोस्ते जा रही थी तभी लालबर्रा बोट्टे हजारी निवासी जयपाल हट्टेवार किसी कार्य से अपनी पत्नी के साथ रामपायली की और जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। इस घटना के संदर्भ में पद्मेश को जानकारी देते हुये छवि बिसेन के मामा बलमेश पटले ने बताया कि उनकी भांजी मूलत: कटंगझरी की निवासी है जो उनके पास रहकर टाईपिंग की पढ़ाई कर रही है। आज सुबह वो अपने समयानुसार टाईपिंग संस्थान से जब ग्राम कोस्ते जाने के लिये निकली तभी दीनदयाल चौक पर एक तेज रफतार मोटर साईकिल ने उसकी साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वो सडक़ पर ही गिर पड़ी वही मोटर साईकिल सवार भी अपनी पत्नी सहित गिर गया। जिन्हे उपचार के लिये शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here