मोटर सायकल चोरी की वारदातो मे इज़ाफा !

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी क्षेत्र में इन दिनो मोटर सायकल चोरी की वारदाते खासी बढ चुकी है लांजी मुख्यालय सहित आस पास के सैकडो ग्रामो से मोटर सायकल चोरी हुई विगत दिनो लांजी हास्पिटल, साडरा, कुल्पा कारंजा, बोलेगांव, सहित अनेको ग्राम ऐसे है जंहा से मोटर सायकल चोरी की वारदाते सामने आई है लेकिन अब तक पुलिस इन चोर गिरोह तक नंही पंहुच पाई है।
लांजी पुलिस ने किया अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध कायम
लांजी पुलिस के द्वारा प्रार्थी प्रदीप गुर्दे उम्र 28 वर्ष निवासी सहेकी के रिपोर्ट के आधार पर 25 अगस्त को अपनी मोटर सायकल से काम करने के लिये लांजी आया था कार्य खत्म करने के बाद मैने अपनी मोटर सायकल पेशन प्रो एमपी 50 एम एन 5571 से यशवंत खोंगल पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालकर लॉक करने पास की ही दुकान पर समान लेने गया था सामान लेने के बाद आया तो देखा कि मेरी गाड़ी खडे किये स्थान पर नही है आसपास काफी तलाश किया पर गाड़ी का कोई पता नही चला, प्रार्थी कथन के आधार पर लांजी पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 307/22 धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जागरूक जनता ने पीछा कर मोटर सायकल चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
लांजी आमगांव मार्ग पर 26 अगस्त की रात्रि 8:30 बजे खोंगल पेट्रोल पंप के सामने इण्डेन गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी की मोटर सायकल एक चोर लेकर भागा, मोटर सायकल के मालिक ने पीछा किया दौडते हुये इसी दौरान समाज सेवी अशोक पालीवाल अपने घर जा रहे थे चोर चोर सुनकर देखा तो एक व्यक्ति मोटर सायकल के पीछे भाग रहा है अशोक पालीवाल ने मोटर सायकल चोर का पीछा अपने स्कूटी से किया जो कि सालेटेकरी मार्ग पर बकरामुण्डी बांस डिपो कटंगनाले तक पीछा किया चोर ने देखा की मेरे पीछे लोग लगे है वह मोटर सायकल को कटंगनाले के पास छोडकर अन्दर जंगल में चोर पैदल भाग गया, मोटर सायकल मिलते ही अशोक पालीवाल ने मीडिया और पुलिस को उक्ताशय की जानकारी दी तथा मोटर सायकल को लेकर थाना पंहुचे वंही दुसरी और कुछ लोग चोर को ढूंढने चौपहिया वाहन से घोटी की ओर गये एवं जब वापस हो रहे थे तो कटंगनाले के पास ही एक व्यक्ति लांजी की ओर आने के लिये हाथ दें रहा था, चौपहिया वाहन में बैठे लोग चोर को पहचान गये कि ब्राउन लाल कलर की चेक शर्ट पहना हुआ लड?ा है लोगो ने उसे पहचाना तो चोर नही आ रहा था, और बेहोशी का नाटक करने लगा जैसे लोगो ने उसे प्रताडित किया हो जबकि किसी ने उसे हाथ भी नही लगाया था, पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस पंहुची और चोर को लाकर सिविल अस्पताल लांजी में मुलायजा कराया गया जंहा बताया गया कि दौडने भागने के कारण बीपी बढा है बाकि शरीर पर कंही भी कोई चोट के निशान नही थे, चोर जनता की मार से बचने के लिये नाटक कर रहा था यह साफ दर्शित हुआ, जनता की जागरूकता एवं सुझबुझ से एक मोटर सायकल चोरी होने से बच गई और चोर पकडाया जिसे लांजी पुलिस के हवाले के किया गया।
कटंगी नहर पर पड़ी मिली मोटर सायकल, पहचान नहीं पाई
लांजी आमगांव मार्ग पर कटंगी नहर में एक महाराष्ट्र नागपूर पासिंग मोटर सायकल क्रमांक एमएच 49 एए 5971 जो कि कटंगी नहर पर पडी दिखाई दी जिसे लोगो के द्वारा पुलिस थाना लांजी में सूचित किया गया, तदोपरांत लांजी पुलिस के द्वारा उक्त मोटर सायकल को पुलिस थाना लांजी लाकर अभिरक्षा में रखा गया है मोटर सायकल के मालिक के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई थी, वंही उक्त मोटर सायकल को भी चोरी के प्रकरण से जोडकर देखा जा सकता है।
महाराष्ट्र भण्डारा निवासी है चोर
25 अगस्त को जिस चोर को पकडकर पुलिस के हवाले किया गया वह महाराष्ट्र के भण्डारा निवासी बताया जा रहा है जिसकी पहचान तेजस के रूप में हुई उसके हाथ पर भी तेजस लिखा हुआ है जो कि भण्डारा से आकर लांजी में मोटर सायकल चोरी सहित अन्य चोरियो की घटनाओ को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, क्योंकि लांजी में दर्जनो मोटर सायकल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है यदि उक्त चोर गिरोह का पर्दाफाश होता है तो अनेको मोटर सायकल वापस मिल सकती है।
दो और मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी
25 अगस्त को जंहा जनता की जागरूकता के चलते एक मोटर सायकल चोरी होने से बच गई वंही 25 अगस्त को ही मध्य रात्रि में दो और मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि एक होण्डा शाईन क्रमांक एमपी 50 एमके 6496 लांजी बिसोनी मण्डलटोला चौक में घर के सामने, से चोरी हुई एवं एक मोटर सायकल पल्सर बोलेगांव से रात्रि 12 बजे चोरी होने के संबंध में आवेदन लांजी पुलिल को प्राप्त हुये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here