मोटर सायकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

0

लांजी(पदमेश न्यूज़)।लांजी पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 लाख 40 हजार रु की मोटरसाइकिल बरामद की।पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम थाना लांजी ग्राम परसोड़ी निवासी 20 वर्षीय विरेन्द्र पिता धन्नुलाल नगपुरे बताया गया है।जिसपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस ने देरशाम मोटर सायकिल चोरी के आरोपी के बारे में जानकारी मीडिया से साझा की। लांजी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में बिना नंबर वाहनों की जांच के दौरान, एक युवक बिना नंबर की मोटर साईकिल से, पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास वाहन के दस्तावेज नहीं है और वह चोरी का वाहन चला रहा था। जिससे और पूछताछ में आरोपी युवक विरेन्द्र ने चार मोटर सायकिल चोरी की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटर सायकिल बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रूपए है। जिसके खिलाफ पुलिस थाना में 35(1)क, 106 बीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here